WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown: WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड का द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) की अनुपस्थिति में आयोजन किया। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में रोमन-रॉक से जुड़ा बड़ा ऐलान जरूर हुआ। इसके अलावा जेड कार्गिल (Jade Cargill) ब्लू ब्रांड जॉइन करने के बाद बवाल मचाती हुई दिखाई दीं।

इस वजह से SmackDown का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। साथ ही, शो में भविष्य में होने जा रही कुछ बड़ी चीज़ों के संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

5- WWE WrestleMania XL में डैमेज कंट्रोल के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिला सकती हैं जेड कार्गिल

जेड कार्गिल इस हफ्ते SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनीं। इसके बाद मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर ने डकोटा काई को हराया। डकोटा को मिली हार के बाद बाकी डैमेज कंट्रोल मेंबर्स ने ब्लेयर पर खतरनाक हमला कर दिया। इस फैक्शन ने उन्हें बचाने आई नेओमी को भी अपना शिकार बनाया।

इसके बाद कार्गिल ने वहां आने के बाद अकेले ही डैमेज कंट्रोल मेंबर्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धूल चटा दी। अब WrestleMania XL के लिए ओस्का, कायरी सेन & डकोटा काई vs जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर & नेओमी मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो WWE जेड को काफी ताकतवर दिखाने की कोशिश कर रही है इसलिए वो सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में उनके हाथों डैमेज कंट्रोल को हारने के लिए बुक कर सकती है।

4- WWE SmackDown सुपरस्टार कार्लिटो देंगे रे मिस्टीरियो को धोखा?

WWE SmackDown में इस हफ्ते LWO और LDF के बीच सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार को WrestleMania XL में टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया। ऐसा लगा कि इस मुकाबले में रे के टैग टीम पार्टनर कार्लिटो हो सकते हैं।

हालांकि, जल्द ही मिस्टर 619 ने खुलासा किया कि उनके टैग टीम पार्टनर LWO के सबसे नए मेंबर ड्रैगन ली होने वाले हैं। यह सुनने के बाद कार्लिटो के चेहरे के हाव-भाव में बदलाव देखने को मिला था। ऐसा लग रहा है कि पूर्व आईसी चैंपियन को रे मिस्टीरियो द्वारा उन्हें अपना टैग टीम पार्टनर नहीं चुना जाना पसंद नहीं आया है। इस वजह से संभव है कि कार्लिटो WrestleMania XL में हील टर्न लेकर रे की टीम की हार का कारण बन सकते हैं।

3- क्या WWE WrestleMania XL में भी पिन होंगे केविन ओवेंस?

जब WWE ने इस हफ्ते SmackDown में रैंडी ऑर्टन & केविन ओवेंस का प्रिटी डेडली के खिलाफ मैच बुक किया था तो इस मुकाबले में दिग्गजों के जीत की उम्मीद थी। हालांकि, प्रिटी डेडली ने ब्लू ब्रांड में लोगन पॉल की मदद से केविन को पिन करते हुए मैच जीत लिया। देखा जाए तो ओवेंस WrestleMania XL में रैंडी ऑर्टन & लोगन पॉल के साथ यूएस चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा होने वाले हैं।

इस बड़े टाइटल मुकाबले से पहले प्राइजफाइटर को पिन होने के लिए बुक करना दर्शाता है कि WWE उन्हें ताकतवर दिखाने की कोशिश नहीं कर रही है। इस वजह से संभव है कि WWE WrestleMania XL में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन या लोगन पॉल के हाथों केविन ओवेंस को पिन होने के लिए बुक करके इस मुकाबले का अंत करा सकती है।

2- क्या WWE WrestleMania XL में डेमियन प्रीस्ट अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने वाले हैं?

डेमियन प्रीस्ट के पास Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के लिए कुछ महीने रह गए हैं। बता दें, प्रीस्ट इस हफ्ते SmackDown में बाकी जजमेंट डे मेंबर्स के साथ बैकस्टेज दिखाई दिए। इस दौरान डेमियन ने कहा कि WrestleMania उन लोगों के लिए ग्रुप के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी काफी मायने रखता है।

इस चीज़ के जरिए जजमेंट डे मेंबर ने शायद WrestleMania में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दे दिए हैं। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि डेमियन प्रीस्ट दोनों वर्ल्ड चैंपियंस में से किसके खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश करने वाले हैं। इसके साथ ही इस बात पर भी निगाहें होंगी कि कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की स्थिति में प्रीस्ट को वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।

1- WWE Raw में द रॉक के साथ-साथ रोमन रेंस की भी हालत खराब कर सकते हैं कोडी रोड्स

द रॉक ने इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। इस हफ्ते SmackDown में पता चला कि रॉक को कोडी पर हमला करने का आदेश रोमन रेंस ने दिया था। इस वजह से रोड्स का पीपल्स चैंपियन के साथ-साथ रोमन के प्रति भी गुस्सा काफी बढ़ गया होगा।

देखा जाए तो रेंस की पिछले हफ्ते SmackDown में अमेरिकन नाईटमेयर पर धोखे से हमला कराने की चाल नाकाम रही थी। शायद यही कारण है कि उन्होंने द ग्रेट वन को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। अब द रॉक और रोमन रेंस अगले हफ्ते Raw में नज़र आने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स रेड ब्रांड में रॉक और रोमन पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now