इस हफ्ते हुआ WWE SmackDown का एपिसोड सर्वाइवर सीरीज के बाद हुआ ब्लू ब्रांड का पहला शो था औऱ इसमें पूरी तरह से पीपीवी का फॉलआउट भी देखने को मिला। इसके अलावा WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए काफी हद तक अगले पीपीवी Tables Ladders and Chairs (TLC) की झलक भी देखने को मिली।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की बेइज्जती करते हुए 36 साल के WWE रेसलर ने उनके भाई को बुरी तरह पीट-पीटकर 'अधमरा' कियाशो में चर्चा का विषय सबसे ज्यादा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, जे उसो, केविन ओवेंस और आईसी चैंपियन सैमी जेन नजर आए। इसके अलावा SmackDown के एपिसोड के दौरान कई नई स्टोरीलाइन की शुरुआत होती नजर आई और चैंपियनशिप के लिए भी नए दावेदार भी सामने आए।WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए काफी कुछ करने की कोशिश की और इसमें वो काफी हद तक सफल भी हुए। अब बिना किसी देरी के हम 5 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।यह भी पढ़ें- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन ने अपने दुश्मन से लिया बदला#) WWE SmackDown में बिग ई के पुश की शुरुआत आईसी चैंपियनशिप के साथ होगी?💨 💨 💨#SmackDown @WWEBigE @SamiZayn Cc: Lance Stephenson pic.twitter.com/WicAkCBrDq— WWE (@WWE) November 28, 2020इस हफ्ते WWE SmackDown में आईसी चैंपियन सैमी का मुकाबला डेनियल ब्रायन के खिलाफ हुआ, इस मैच में उन्होंने काउंटआउट के जरिए जीत हासिल भी की। हालांकि बाद में एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान बिग ई और अपोलो क्रूज के साथ सैमी जेन भी नजर आए।बिग ई और सैमी जेन के बीच जो सैगमेंट हुआ, उससे एक बात नजर आ रही है कि बिग ई को सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर जो पुश मिलेगा वो आईसी चैंपियनशिप के साथ शुरू होगा।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को मिलेगा नया प्रतिद्वंदी, अंडरटेकर ने बताया रिटायरमेंट के बाद का प्लान, WWE सुपरस्टार्स को मिलेगी सजा?बिग ई और सैमी जेन के बीच फिउड की शुरुआत होती नजर आई और इस तरफ इशारा भी मिला कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच TLC पीपीवी में आईसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिल सकता है। वैसे भी काफी समय से बिग ई किसी खास स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए नजर नहीं आए हैं और शायद उनका वक्त अब आ गया है।