स्मैकडाउन को लेकर अगर आप अबतक उत्साहित नहीं है तो आपको बता दें कि एरिक बिशफ अब शो के इंचार्ज होने वाले हैं। एक तरफ जहाँ पॉल हेमन रॉ के बॉस हैं तो वहीं अब एरिक स्मैकडाउन को लीड करेंगे। जब ये दो एक्सपर्ट एक साथ अलग शोज़ पर काम करेंगे तो दोनों की वजह से आनेवाले समय में एक्शन अच्छा ही होगा। वैसे इस हफ्ते रॉ फैंस को वो एंटरटेनमेंट देने में असफल रहा जिसके लिए पॉल जाने जाते हैं, लेकिन क्या अब एरिक उस कमी को पूरा करेंगे?
इस हफ्ते शो के दौरान काफी कुछ होने वाला है क्योंकि एक तरफ शेन मैकमैहन एक टाउनहॉल मीटिंग करने वाले हैं तो वहीँ डेनियल ब्रायन भी एक घोषणा करने वाले हैं। ये घोषणा क्या होगी और क्या एक्शन होगा इसके बारे में हम आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं:
ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने डॉल्फ जिगलर को Extreme Rules में कुछ सेकेंड्स में हराया
#5 ऐंबर मून का साथी कौन होगा?
इसमें कोई दोराय नहीं कि जबसे ऐंबर मून चोटिल हुई थीं तबसे वो सिर्फ बेकार के सैगमेंट का हिस्सा रही हैं जिनमें बैकस्टेज बातचीत शामिल है। अब वो इन-रिंग एक्शन का हिस्सा होंगी जिसका सीधा अर्थ है कि अब उन्हें एक अच्छे रेसलर की ज़रूरत होगी। वो कौन होगा इसकी जानकारी शो में मिल जाएगी। अगर कोई रिटर्निंग सुपरस्टार उनका साथ देती हैं तो उससे काफी अच्छा मोमेंट शो के दौरान हो जाएगा जो कि एक अच्छी बात है।
ऐसा भी मुमकिन है कि कोई रेसलर जो अबतक बेकार सी कहानी का हिस्सा रहा है इस मैच का हिस्सा बन सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 काबुकी वॉरियर्स बनाम आइकॉनिक्स
अबतक बेकार से सैगमेंट और कहानियों में रही काबुकी वारियर्स की टीम इस हफ्ते आइकॉनिक्स से लड़ेगी। अगर ये मौजूदा विमेंस टैग टीम को हराने में कामयाब हो जाती हैं तो उससे ना सिर्फ समरस्लैम में वो अगले चैलेंजर्स बन जाएंगे बल्कि उनके किरदार को भी फायदा होगा। वैसे भी अबतक असुका और कायरी सेन को कोई ख़ास मौके नहीं मिले हैं लेकिन शायद उनके रास्ते बेहतर हो जाएं।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: रॉक ने अपने दादा और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर साझा की
#3 इस टाउनहॉल मीटिंग का मकसद क्या है?
शेन मैकमैहन कहीं इस मीटिंग के ज़रिए ये तो नहीं जताना चाहते कि वो अब अपनी ज़िमेदारी से दूरी बना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अब केविन ओवेंस के साथ अपने पिता के जैसी ही कहानी शुरू करना चाहते हैं। क्या वाकई में यही कारण है या कुछ और?
#2 क्या होगी डेनियल ब्रायन की बड़ी घोषणा
डेनियल ब्रायन रेसलिंग में एक बड़ा नाम है और यही वजह है कि उनसे जुडी हर बात काफी मायने रखती है। एक तरफ जहाँ शेन मैकमैहन ने टाउनहॉल मीटिंग बुलाई है तो वहीँ डेनियल ब्रायन का ये कहना कि उन्हें एक घोषणा करनी है, माहौल को बेहतर कर देता है। इसकी वजह से शो को देखने वालों के नंबर्स बढ़ेंगे और साथ ही काफी एक्शन भी। इस लिस्ट का आखिरी पल सबसे महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: जॉन सीना ने शिल्पा शेट्टी के बेटे की विश पूरी की, दिया खास मैसेज
#1 एरिक की वापसी क्या बदलाव लाएगी?
एरिक रेसलिंग में एक लैजेंड हैं और यही वजह है कि उनकी वापसी काफी महत्वपूर्ण है। वो एटीट्यूड एरा का एक अहम हिस्सा थे और स्मैकडाउन को इस समय उनकी ज़रूरत है। ये बिल्कुल मुमकिन है कि ये अपने पहले ही फैसले से फैंस को मनोरंजन प्रदान करें।