Seth Rollins: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड के ऑफ एयर होने के बाद एरीना में मौजूद क्राउड को एक बड़ा ड्रीम मैच देखने को मिला था। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और गुंथर (Gunther) पहली बार आमने-सामने आए थे, लेकिन बाहरी दखल के कारण इस मैच का अंत निराशाजनक रहा था।
SmackDown के एपिसोड के पहले ही कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि WWE ने चैंपियन vs. चैंपियन मैच के लिए सैथ रॉलिंस और मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर का मैच एडवर्टाइज किया था। इस ड्रीम मैच में केवल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ही दाव पर थी। शो के खत्म होने के बाद हुए गुंथर vs. रॉलिंस मैच का अंत विवादित रहा। इम्पीरियम मेंबर्स लुडविग काइजर और जियोवानी विंची ने विजिनरी पर हमला कर दिया जिसके कारण मैच DQ के जरिए खत्म हुआ था।
भले ही इस डार्क मैच का अंत अच्छा नहीं रहा हो लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ने क्राउड को निराश नहीं किया और हील स्टार्स को सबक सिखाया। उन्होंने इम्पीरियम को रिंग से भगाकर सभी को खुश कर दिया। ज्यादातर मौकों पर यह देखा जाता है कि डार्क मैच बेबीफेस ही जीतते हैं, लेकिन जिस तरह का मोमेंटम गुंथर के पास है उसी को देखते हुए कंपनी ने क्लीन तरीके से हराने के लिए बुक नहीं किया।
कुछ ही महीनों पहले आई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि गुंथर, WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस को उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। वहीं, कुछ खबरें ऐसी भी सामने आई थीं कि शो ऑफ द शोज़ में मौजूदा आईसी चैंपियन को अपने करियर के सबसे कठिन बड़ी चुनौती के रूप में ब्रॉक लैसनर का सामना करना पड़ सकता है।
SmackDown के खत्म होने के बाद WWE दिग्गज Seth Rollins ने दिया Bray Wyatt को ट्रिब्यूट
डार्क मैच के खत्म होने के बाद क्राउड ने फायरफ्लाइज़ (मोबाइल की फ्लैश लाइट) को चालू करा और दिवंगत मेगास्टार ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दिया। यह देखकर सैथ रॉलिंस बहुत ही भावुक हो गए थे। बता दें कि क्रिएटिव जीनियस के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट का अचानक पिछले महीने निधन हो गया था। आज भी फैंस अपने चहेते स्टार को याद कर रहे हैं।