WWE SmackDown के अगले एपिसोड के लिए दो दुश्मनों के बीच मैच का हुआ ऐलान, विजेता को मिलेगा टॉप चैंपियनशिप के लिए बड़े इवेंट में मुकाबला

Ujjaval
WWE SmackDown से जुड़े बड़े मैच का ऐलान हुआ
WWE SmackDown से जुड़े बड़े मैच का ऐलान हुआ

LA Knight vs AJ Styles: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड द्वारा कोडी रोड्स के पहले चैलेंजर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को Backlash 2024 में दांव पर लगाने वाले हैं। उनके चैलेंजर का ऐलान SmackDown के अगले एपिसोड में देखने को मिल जाएगा।

Ad
Ad

WWE द्वारा SmackDown के हालिया शो में दो ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किए गए थे, जिनके विजेता का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर्स मैच में होगा। पहले ट्रिपल थ्रेट मैच में बॉबी लैश्ले, एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार आमने-सामने आए। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा।

मैच में कुछ दखल भी देखने को मिले। इन सभी चीज़ों के बावजूद अंत में बॉबी लैश्ले रिंग पोस्ट से टकरा गए। एलए नाइट ने सैंटोस इस्कोबार पर BFT लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की और कंटेंडर्स मैच में जगह बनाई। SmackDown के मेन इवेंट में दूसरा ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस और रे मिस्टीरियो का इस मुकाबले में आमना-सामना हुआ।

यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर प्रभावित किया। अंत में एजे स्टाइल्स ने रे मिस्टीरियो को रिंग में घायल केविन ओवेंस पर स्टाइल्स क्लैश दिया। इसके बाद उन्होंने मिस्टीरियो को पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। एजे स्टाइल्स भी कंटेंडर्स मैच का हिस्सा बने।

Ad

अब WWE ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि SmackDown के अगले एपिसोड में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच मैच देखने को मिलेगा। इसके विजेता का सामना Backlash 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। देखना होगा कि किस सुपरस्टार को वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच मिलता है।

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में और क्या-क्या होगा?

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच के अलावा दो अन्य बड़े मुकाबलों का भी ऐलान देखने को मिल गया। बेली अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को नेओमी के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। इसके अलावा AOP, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, LDF और पीट डन-टायलर बेट के बीच फैटल 4 वे मैच होगा। इसके विजेता को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भविष्य में मुकाबला मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications