WWE SmackDown का एपिसोड शानदार रहा और यहां पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय मर्फी और अलाया मिस्टीरियो का साथ आना था। साथ ही अलाया ने अपने पिता और भाई को धोखा देते हुए मर्फी से प्यार का इजहार किया था।WWE SmackDown में अलाया और मर्फी का स्टोरीलाइन एंगलSmackDown के एपिसोड में एक शॉकिंग एंगल देखने को मिला। दरअसल, मर्फी और अलाया मिस्टीरियो बैकस्टेज नजर आए। इसके बाद दोनों रिंग में आए और मर्फी ने यहां मिस्टीरियो परिवार को बुलाया क्योंकि उन्हें माफी मांगनी थी। इस दौरान रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक नहीं आए। सैथ रॉलिंस ने यहां एंट्री की।उन्होंने एक बार फिर WWESmackDown में मर्फी को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मर्फी और अलाया की जोड़ी जबरदस्त है और वो सच्चाई जान गए हैं। इस दौरान पीछे से डॉमिनिक ने आकर सैथ रॉलिंस पर हमला किया। मर्फी ने डॉमिनिक को हटाया और खुद सैथ पर हमला करके उन्हें रिंग में बाहर कर दिया।Welp... That's not @reymysterio or @DomMysterio35.#SmackDown @WWE_Murphy @WWERollins pic.twitter.com/Ilhw3jMSDm— WWE (@WWE) October 31, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवालडॉमिनिक इस चीज़ से खुश नहीं आए और फिर मर्फी के साथ उनका ब्रॉल देखने को मिला। यहां मर्फी भारी पड़ रहे थे लेकिन रे मिस्टीरियो ने आकर परिस्थिति को संभाला। वो मर्फी को 619 लगाने ही वाले थे लेकिन अलाया ने अपने पिता को रोका। इसके बाद रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अलाया को साथ लेकर जाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया।इसके बाद SmackDown में अलाया ने बताया कि वो मर्फी से प्यार करती हैं। साथ ही उन्होंने अपने पिता और भाई के सामने मर्फी को किस कर दिया। ये काफी चौंकाने वाली चीज़ रही और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। WWE दिग्गज और उनके बेटे को यहां काफी बड़ा धोखा मिला। महीनों पहले किसी ने इस तरह के एंगल की कल्पना नहीं की होगी।😮 😮 😮 😮#SmackDown @WWE_Murphy pic.twitter.com/gA8ykd5DoX— WWE (@WWE) October 31, 2020इसके बावजूद अब डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो को धोखा मिल गया है। साथ ही वो अलाया और मर्फी से नाराज है। ऐसे में इस पूरी स्टोरीलाइन को देखना रोचक रहेगा। खैर, सोशल मीडिया पर फैंस SmackDown में हुए इस एंगल से काफी ज्यादा निराश नजर आए। हर किसी का स्टोरीलाइन पर अलग मत रहा।See you are doing romance angles again. They work if done correctly. Like Otis and Mandy Rose. Best kind and all time classic storyline is Kurt Angle, Triple H and Stephanie Mcmahon. But only use with established stars. Plus give the fans a decent pay off ending.— TheFibroWarrior👻🎃 (@FibroWarriorThe) October 31, 2020Hey, Vince... don’t know if your aware, but Aalyah is only 19, Buddy is 32.... I know you don’t like addressing issues, but please tell me you understand why this is a bad idea.— Role Model, Gamers Goon (@GamersGoonYT) October 31, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस को मिला नया साथी, फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार की हुई जबरदस्त पिटाई