WWE SmackDown में फेमस Superstars को खतरनाक चोट लगने के बाद बीच में रोका गया मैच, कंपनी ने रिपोर्ट जारी करते हुए दिया बड़ा अपडेट

WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी और कार्मेलो हेज को चोट लग गई
WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी और कार्मेलो हेज को चोट लग गई

SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकस्टेज ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) का आमना-सामना हुआ था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया गया था। हालांकि, मुकाबले के अंत में थ्योरी & हेज को चोट आ गई थी। इस वजह से रेफरी को बिना किसी नतीजे के मैच रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अब WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के इंजरी को लेकर अपडेट दिया है।

Ad

SmackDown में हुए इस मैच की शुरूआत में कार्मेलो हेज का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को डीडीटी दे दिया। इसके बाद उन्होंने थ्योरी को इन्वर्टेड एटॉमिक ड्रॉप और टॉप रोप क्लोथ्सलाइन दिया। जल्द ही, ऑस्टिन मुकाबले में वापसी करके हेज को जबरदस्त फाइट देते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में ऑस्टिन थ्योरी टॉप रोप से कार्मेलो हेज को स्पैनिश फ्लाई देने के चक्कर में अपने सिर पर लैंड कर गए और कार्मेलो को भी काफी चोट आई।

Ad

इसके बाद रेफरी ने बिना देरी करते हुए मैच को वहीं रोक दिया और मेडिकल टीम को बुला लिया। अब WWE ने रिपोर्ट जारी करते हुए कार्मेलो हेज और ऑस्टिन थ्योरी के इंजरी पर अपडेट दिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया,

"अपडेट: SmackDown में मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी और कार्मेलो हेज की चोट की जांच की गई। इन दोनों को फेस कंट्यूशन (चेहरे में चोट) हुआ है और वो दोनों ठीक हो जाएंगे।"
Ad

WWE SmackDown में इस हफ्ते Roman Reigns के भाई Solo Sikoa की भी हालत काफी खराब हो गई

Ad

सोलो सिकोआ इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की शुरूआत से ही काफी बवाल मचाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने सबसे पहले जिमी उसो के साथ मिलकर कैमरन ग्राइम्स पर खतरनाक हमला कर दिया था। इसके बाद सोलो ने मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन पर भी जबरदस्त हमला कर दिया था। सिकोआ को इसी शो में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

बता दें, रैंडी खुद पर हुए खतरनाक हमले के बावजूद थोड़ी देर बाद मैच में शामिल होने में कामयाब रहे थे और उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी। यही नहीं, ऑर्टन ने मैच के बाद एलए नाइट & एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर सोलो सिकोआ को कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब देते हुए उनकी हालत काफी खराब कर दी थी

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications