WWE: पूर्व यूएस चैंपियन ने इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में करीब एक साल बाद मैच लड़ा। हालांकि, इस मुकाबले में उन्हें चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ ही वो King of the Ring टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) हैं।बता दें, कॉर्बिन ने SmackDown में King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में कार्मेलो हेज का सामना किया। ये दोनों ही सुपरस्टार्स कुछ समय पहले तक NXT का हिस्सा हुआ करते थे। WWE ने इस साल हुए ड्राफ्ट के जरिए कॉर्बिन और हेज को SmackDown का हिस्सा बनाया था। ब्लू ब्रांड में King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड की शुरूआत इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच के जरिए ही हुई।इस मुकाबले में कार्मेलो हेज के लिए बैरन कॉर्बिन को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं था और उन्हें अपने प्रतिद्वंदी से जबरदस्त फाइट मिल रही थी। यही नहीं, कॉर्बिन ने अंत में हेज को एंड ऑफ डेज देकर मैच खत्म करना चाहा। इसके बाद कार्मेलो ने इस मूव को काउंटर करके बैरन को इनसाइड क्रेडल देकर पिन करते हुए टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना ली। View this post on Instagram Instagram Postइससे पहले लोन वुल्फ ने SmackDown में आखिरी मैच 336 दिनों पहले 9 जून 2023 को हुए एक एपिसोड में लड़ा था। यह Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच था। इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन का पीट डन से सामना हुआ था और डन ने दो मिनट के अंदर ही कॉर्बिन को हराते हुए मेंस MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया था।WWE King of the Ring के अगले राउंड में कार्मेलो हेज के सामने होगी बहुत बड़ी चुनौतीकार्मेलो हेज ने इस हफ्ते SmackDown में बैरन कॉर्बिन को हराकर King of the Ring टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना ली। अब हेज के सामने बहुत बड़ी चुनौती आने वाली है और उनका इस टूर्नामेंट के अगले राउंड में रैंडी ऑर्टन से सामना होना है। बता दें, रैंडी को वापसी के बाद से ही सिंगल्स मैच में कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि अगले राउंड में कार्मेलो की हार लगभग तय है। अगर पूर्व NXT चैंपियन को ऑर्टन को हराना है तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।