WWE में इस वक्त बेली सबसे बड़ी सुपरस्टार में से एक है। WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली अपने ने अपने सभी किरदार से मनोरंजन किया है। भले ही रॉ में बेली का कोई मैच नहीं हुआ लेकिन अगले हफ्ते WWE रॉ में वो असुका के खिलाफ लड़ने वाली हैं। इस हफ्ती रॉ में शेन मैकमैहन ने एंट्री की और एक अडंरग्राउंड का ऐलान किया। जिसके बाद रॉ में अंडरग्राउंड को लेकर मैच होते रहे। ये भी पढ़ें-शेन मैकमैहन द्वारा WWE में Raw अंडरग्राउंड लाने की असली वजह सामने आईशेन मैकमैहन ने रॉ में बताया अंडरग्राउंड में किसी प्रकार का रिंग नहीं होगा और मैच किए जाएंगे। जिसके बाद रॉ में काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिला। बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार ने अंडरग्राउंड में तहलका मचाया। बेली को चाहिए WWE रॉ अंडरग्राउंड में मैच रॉ के खत्म होने के बाद अंडरग्राउंड को लेकर काफी कुछ चर्चा हुई। पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज की पत्नी रैने यंग ने ट्विटर पर एक प्रतिक्रिया दी है। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 3 अगस्त, 2020Raw Underground: @CharlyOnTV vs @demi_burnett for @AngelGarzaWwe ‘s affections— Renee Young (@ReneeYoungWWE) August 4, 2020इसके कुछ देर बाद WWE स्मैकडाउन चैंपियन बेली ने अनाउंसर रैने यंग को रॉ में अंडरग्राउंड के लिए चैलेंज कर दिया।Me vs you. For best bob or loaf of bread— Bayley (@itsBayleyWWE) August 4, 2020कुछ वक्त पहले रैने यंग की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से उन्होंने WWE में कदम नहीं रखा है। बताया गया था कि WWE रैने यंग की कोविड-19 के खुद से ऐलान करने से नाराज थे। WWE चाहता था कि लोग खुद से अपनी रिपोर्ट्स के बारे में ना बताए जिससे हालात काबू से बाहर हो जाए।बेली अब अगले हफ्ते असुका के खिलाफ रॉ में मैच लड़ने वाली हैं। ये इसलिए क्योंकि साशा बैंक्स ने ऐलान किया था कि अगर बेली को असुका हरा देती हैं तो उन्हें रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल जाएगा।यह भी पढ़ें: 3 ऐसे मौके जब जॉन सीना की खूब पिटाई की गईपिछले हफ्ते साशा बैंक्स ने असुका को हराकार रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। बेली ने असुका की दोस्त कायरी सेन पर हमला किया जिसके कारण उनका ध्यान भटक गया और टाइटल हार गई। खैर, अब देखना होगा कि रैने यंग सोशल मीडिया पर बेली का कैसे जवाब देती हैं।