WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो WrestleMania से पहले स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच समेत कुछ बेहतरीन मुकाबले बुक कर चुकी है। इस वजह से ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हो सकता है।

WWE SmackDown के इस एपिसोड के जरिए WrestleMania XL के बिल्ड-अप का सही तरह समापन करना चाहेगी। उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania से पहले WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में ओमोस आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच जीत सकते हैं

WWE पहले आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का आयोजन WrestleMania में किया करती थी। हालांकि, पिछले कुछ सालों से इस इवेंट का WrestleMania से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड में आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है।

Royal Rumble 2024 के जरिए WWE में वापसी करने वाले एंड्राडे के इस साल आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, यह चीज़ भूलनी नहीं चाहिए कि इस मुकाबले में 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। देखा जाए तो नाइजीरियन जायंट बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लेने जा रहे सबसे ताकतवर सुपरस्टार हैं। इस वजह से संभव है कि वो ना केवल इस मैच में अपना दबदबा बना सकते हैं बल्कि इस मुकाबले को जीतने में भी कामयाब रह सकते हैं।

4- WWE SmackDown में बेली और इयो स्काई का इन-रिंग ब्रॉल देखने को मिल सकता है

WrestleMania XL में इयो स्काई को बेली के खिलाफ मैच में अपना WWE विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान ये दोनों एक-दूसरे की कट्टर दुश्मन बन चुकी हैं। पिछले हफ्ते इयो बैकस्टेज बेली की बेइज्जती करती हुई दिखाई दी थीं और जल्द ही, रोल मॉडल ने आकर उनपर हमला कर दिया था।

इस हफ्ते SmackDown में WrestleMania में होने जा रहे WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच को हाइप करने का आखिरी मौका होगा। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड में बेली और इयो स्काई का इन-रिंग सैगमेंट बुक किया जा सकता है। अगर इन दोनों का रिंग में आमना-सामना होता है तो यह बात तो तय है कि ये दोनों एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करके ब्रॉल की शुरूआत कर सकती हैं।

3- WWE SmackDown में KO शो में लोगन पॉल के दखल के बाद उनपर दिग्गजों द्वारा हमला हो सकता है

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस के KO शो पर गेस्ट के रूप में नज़र आने वाले हैं। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स को WrestleMania XL में लोगन पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। पिछले हफ्ते रैंडी & केविन को लोगन के कारण टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

इसके मुकाबले के बाद ऑर्टन ने पॉल का पीछा किया था लेकिन वो अपनी कार में बैठकर भाग खड़े हुए थे। ऐसा लग रहा है कि सोशल मीडिया स्टार इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे KO शो में दखल देकर वाइपर & प्राइजफाइटर पर धोखे से हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके बाद केविन ओवेंस & रैंडी ऑर्टन खुद को संभालते हुए लोगन पॉल पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं।

2- WWE SmackDown में न्यू कैच रिपब्लिक vs ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर मैच में बाकी टीमें दखल देकर ब्रॉल की शुरूआत कर सकती हैं

न्यू कैच रिपब्लिक और ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच में जगह बना चुके हैं। इस बड़े मुकाबले से इन दोनों टीमों के बीच इस हफ्ते SmackDown में मैच होना है। देखा जाए तो WWE लैडर मैच से पहले शायद ही इन दोनों टीमों को हार देना चाहेगी।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि SmackDown में होने जा रहे इस टैग टीम मैच के दौरान लैडर मुकाबले में शामिल बाकी टीमों का दखल हो सकता है। इस स्थिति में रेफरी मैच का नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत कर सकते हैं। इसके बाद लैडर मैच में शामिल सभी टीमें एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करते हुए एरीना में बवाल मचा सकती हैं।

1- WWE SmackDown में जे उसो को सोलो सिकोआ के खिलाफ जीत दिला सकते हैं कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस

जे उसो को इस हफ्ते SmackDown में अपने भाई सोलो सिकोआ के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ना है। यह बात तो पक्की है कि जिमी उसो इस मुकाबले में दखल देकर जे को हराने की कोशिश कर सकते हैं। अगर रोमन रेंस & द रॉक शो में मौजूद होते हैं तो उनका भी इस मुकाबले में दखल देखने को मिल सकता है।

देखा जाए तो मेन इवेंट जे के पास भी कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस के रूप में दो दोस्त मौजूद हैं। यही कारण है कि अगर जे उसो मैच में ब्लडलाइन की वजह से मुश्किलों में फंसते हैं तो ये दोनों वहां आकर उन्हें जीत हासिल करने में मदद कर सकते हैं। यही नहीं, इसके बाद कोडी & सैथ ब्लडलाइन मेंबर्स पर खतरनाक हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now