WWE SmackDown Best & Worst (10 जनवरी 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। इस शो में कुछ अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट द्वारा भविष्य के लिए स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो से 2025 की तगड़ी शुरू हुई थी और उस मोमेंटम को जारी रखने का प्रयास किया गया। कुछ अच्छी चीजें शो हुई और कुछ ने बेहद निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के हालिया शो की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर नज़र डालेंगे।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस के Royal Rumble में शामिल होने का ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड की शुरुआत ही धमाकेदार ऐलान से देखने को मिली। पॉल हेमन ने अपने प्रोमो से शुरुआत की और कहा कि वो रोमन रेंस से जुड़ी बड़ी घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि वो कोडी रोड्स के सामने यह ऐलान करना पसंद करेंगे। रोड्स आए और फिर पॉल ने उनके प्रति सम्मान दिखाया।हेमन ने बाद में कहा कि रोमन रेंस काफी सालों में पहली बार 2025 के Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। पॉल ने दावा भी ठोका कि रोमन जीत दर्ज करते हुए WrestleMania मेन इवेंट में अपनी चैंपियनशिप वापस हासिल करेंगे। रोमन के अगले मैच पर सवाल था और अब पता चल गया कि वो Royal Rumble मुकाबले में अपना जलवा बिखेरेंगे।1- बुरी बात: WWE SmackDown का मेन इवेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown का मेन इवेंट ऐसा था, जिसके नतीजे के बारे में फैंस ने पहले से ही अनुमान लगा लिया था। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का शो की शुरुआत में ब्रॉल हो गया था। ऐसे में यह चीज तय थी कि कोडी रोड्स-जिमी उसो के जेकब फाटू-टामा टोंगा के खिलाफ मैच में ओवेंस दखल जरूर देंगे।कुछ ऐसा ही हुआ और कोडी उनके साथ लड़ते हुए चले गए। उम्मीद के अनुसार जिमी अकेले पड़ गए और नए ब्लडलाइन के सदस्यों को इसी के कारण जीत मिल गई। मैच में कुछ ऐसा नहीं हुआ, जिससे फैंस एकदम हैरान या रोमांचित हो जाए। सबकुछ उम्मीद के अनुसार था और मैच के बाद कोडी-केविन के बीच हुआ ब्रॉल भी कुछ खास नहीं था।2- अच्छी बात: WWE SmackDown में विमेंस चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन का सैगमेंट देखने को मिला, जहां उन्होंने अपनी चैंपियनशिप जीत को लेकर बात की। बाद में नाया जैक्स, बियांका ब्लेयर, नेओमी और बेली ने एंट्री की। उनके बीच ब्रॉल हुआ और फिर निक एल्डिस ने फैटल 4 वे मैच का ऐलान कर दिया, जहां विजेता को सीधा WWE विमेंस टाइटल मैच मिलता।नेओमी, जैक्स, ब्लेयर और बेली के बीच यह मैच तगड़ा साबित हुआ। WWE ने इसे पर्याप्त समय दिया और सभी स्टार्स ने प्रभावित किया। फैटल 4 वे शर्त होने के कारण काफी फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। अंत में बेली ने नेओमी को अपना फिनिशर रोज़ प्लान देकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली। इसे 2025 के अब तक के सबसे अच्छे विमेंस मैच में से एक माना जा सकता है।2- बुरी बात: WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच खराब करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। एलए नाइट को आखिर शिंस्के नाकामुरा से लड़ने और अपना टाइटल दोबारा हासिल करने का चांस मिला। उन्होंने नाकामुरा को कड़ी टक्कर दी और अंत में नए ब्लडलाइन के दखल के चलते मैच का DQ के चलते अंत देखने को मिल गया।यह सही मायने में निराशाजनक चीज साबित हुई। नाइट और नाकामुरा अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और अगर मैच में दखल नहीं होता, तो यह शो का सबसे अच्छा मुकाबला भी बन सकता था। मेन इवेंट मैच सेटअप करने के लिए WWE का यूएस टाइटल मुकाबले को खराब करना बेहद निराशाजनक बात है।