WWE SmackDown, 14 फरवरी 2025: 2 सबसे अच्छी और बुरी चीजें जो इस हफ्ते देखने को मिलीं

Ujjaval
SmackDown में काफी कुछ हुआ (Photo: WWE.com)
SmackDown में काफी कुछ हुआ (Photo: WWE.com)

Best & Worst SmackDown (14 February 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोचक साबित हुआ। इस शो में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। कुछ चीजें ब्लू ब्रांड के शो में धमाकेदार रही और कुछ ने बेहद निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम SmackDown की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करेंगे।

Ad

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: सोलो सिकोआ और जेकब फाटू में दरार आना

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में आखिर सोलो सिकोआ ने चुप्पी तोड़ी। जेकब फाटू और टामा टोंगा उनसे खुश नहीं थे। इसी वजह से बैकस्टेज फाटू ने सोलो को कंफ्रंट किया। सोलो ने बताया कि वो रोमन रेंस से मिली हार के बाद खुद पर विश्वास नहीं रख पा रहे थे। हालांकि, वो अब वापस आ चुके हैं।

सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू को परिवार में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप वापस लाने के लिए कहा। मेन इवेंट में सोलो ने दखल देकर जेकब को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन गलती से टामा टोंगा पर हमला कर दिया। इसी वजह से जेकब का ध्यान सोलो पर चला गया। डेमियन ने फायदा उठाकर Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में जीत दर्ज की। जेकब और सोलो के बीच इस तरह से दरार आना स्टोरी को रोचक बना रहा है।

1- बुरी बात: WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच का DQ से अंत

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में अगर किसी मैच को सबसे ज्यादा समय दिया गया, तो वो विमेंस टाइटल मुकाबला था। इस मैच में टिफनी स्ट्रैटन और नाया जैक्स आमने-सामने आईं। दोनों ने शानदार मूव्स का उपयोग किया और फैंस भी इस मैच में रुचि रख रहे थे। उनकी लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है।

मैच का क्लीन अंत किया जाना एक सही विकल्प रहता। इन सभी चीजों के बावजूद कैंडिस लेरे ने दखल देकर टिफनी पर हमला किया। इसी के चलते DQ से टिफनी को जीत मिली। मैच के बाद वाला एंगल अच्छा था लेकिन इसे क्लीन तरीके से टाइटल मैच का अंत कराने के बाद भी बुक किया जा सकता था। मैच के DQ से अंत होने के चलते शो में मजा किरकिरा हो गया।

2- अच्छी बात: WWE WrestleMania के लिए शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन का मैच ऑफिशियल होना

Ad

शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस Royal Rumble मैच जीता था और इसके बाद से ही फैंस उन्हें टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहते हैं। फ्लेयर का रिया रिप्ली के साथ दो बार पहले WrestleMania में मुकाबला हो गया था और अब सभी को एक फ्रेश मुकाबला चाहिए था। इसी वजह से टिफनी और फ्लेयर की भिड़ंत के कयास लगाए जा रहे थे।

WWE SmackDown के एपिसोड शार्लेट फ्लेयर ने आखिर अपना फैसला सुना दिया। उन्होंने टिफनी स्ट्रैटन को कंफ्रंट करते हुए WrestleMania में विरोधी के रूप में चुना। थोड़ी देर बाद WWE ने भी पोस्टर जारी करके विमेंस चैंपियनशिप के लिए इस मैच को ऑफिशियल कर दिया। अब आखिर दोनों WrestleMania में जलवा बिखेरेंगी।

2- बुरी बात: WWE स्टार कार्मेलो हेज के लिए बड़े प्लान नहीं होना

Ad

पिछले एक साल में अगर SmackDown में कोई ऐसा स्टार रहा है, जिसने लगातार शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया है, तो वो कार्मेलो हेज हैं। हेज लगातार SmackDown में आकर प्रभावित करते हैं और उनके मैच देखने लायक रहते हैं। इसके बावजूद अभी वो संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पिछले SmackDown में उनका सामना अकीरा टोज़ावा से हुआ और इस हफ्ते आर-ट्रुथ से उनकी भिड़ंत हुई। दोनों ही मैचों में हेज की जीत हुई लेकिन उन्हें बड़े मौके मिलना चाहिए। इसके बावजूद WWE उन्हें लोअर मिड कार्ड स्टोरीलाइन में डाल रहा है, जो बेहद निराशाजनक चीज है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications