WWE SmackDown, 14 मार्च 2025: 2 सबसे अच्छी और बुरी चीजें जो इस हफ्ते देखने को मिलीं

Ujjaval
SmackDown में जबरदस्त बवाल मचा (Photo: WWE.com)
SmackDown में जबरदस्त बवाल मचा (Photo: WWE.com)

Best & Worst SmackDown (14 March 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। बार्सेलोना, स्पेन में शो का आयोजन देखने को मिला और फैंस ने एपिसोड को अपने रिएक्शन से खास बनाया। शो के दौरान कुछ चीजें एकदम तगड़ी रही और कुछ जगहों पर सभी को निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

Ad

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सूखा हुआ खत्म

Ad

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स WWE की सबसे अच्छी टैग टीम जोड़ियों में से एक है। इस टीम ने अपने प्रदर्शन द्वारा खूब प्रभावित किया लेकिन पिछले 4 साल से वो चैंपियन नहीं बने थे। सभी उन्हें आखिर टाइटल पर कब्जा करते हुए देखना चाहते थे। SmackDown के एपिसोड मेर वो मोमेंट आ गया है।

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने DIY की बादशाहत का अंत किया और नए WWE टैग टीम चैंपियन बन गए। इस टीम की जीत अगर किसी बड़े इवेंट में आती, तो ज्यादा मजा आता। हालांकि, स्पेन के फैंस ने तगड़ा रिएक्शन देकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत में सही मायने में चार चांद लगा दिए। देखना होगा कि उनका टाइटल रन कैसा रहता है।

1- बुरी बात: WWE SmackDown में डेमियन प्रीस्ट vs शिंस्के नाकामुरा मैच DQ से खत्म होना

Ad

WWE SmackDown के डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच काफी अच्छा रहा और दोनों स्टार्स ने प्रभावित किया। हालांकि, मैच के अंत ने फैंस को बेहद निराश कर दिया। डेमियन प्रीस्ट अंत में जीत के करीब थे, तभी ड्रू मैकइंटायर का दखल देखने को मिला।

मैकइंटायर ने आकर डेमियन पर हमला कर दिया और इसी के चलते DQ से मैच खत्म हो गया। यह काफी खराब चीज रही। डेमियन संभावित तौर पर WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर से लड़ेंगे। इसी वजह से प्रीस्ट को कुछ क्लीन जीत के साथ मोमेंटम चाहिए होगा। वो भले ही DQ से जीते लेकिन क्लीन जीत उन्हें बहुत ज्यादा मदद करती।

2- अच्छी बात: WWE विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरी का बिल्डअप

Ad

शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन के बीच WrestleMania 41 में WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। Royal Rumble के बाद से दोनों के बीच स्टोरी आगे बढ़ रही थी लेकिन इसमें फैंस को रोमांच नहीं आ रहा था। SmackDown के हालिया एपिसोड द्वारा WWE इस कहानी को अलग लेवल पर लेकर चला गया है। शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला

शार्लेट फ्लेयर ने बी-फैब को हराया और इसके बाद भी उनपर सबमिशन लगाए रखा। टिफनी स्ट्रैटन आईं और फिर शार्लेट से उनका ब्रॉल हुआ। सिक्योरिटी, ऑफिशियल्स और रेफरी ने उन्हें रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। दोनों बाद में एंट्रेंस एरिया पर लड़ते हुए नज़र आए, जहां टिफनी ने बड़ी स्क्रीन के ऊपर से स्वॉन्टन बॉम्ब लगा दिया।

2- बुरी बात: WWE चैंपियन कोडी रोड्स का बेहद छोटा सैगमेंट

Ad

कोडी रोड्स SmackDown में मिज़ टीवी सैगमेंट का हिस्सा बनने वाले थे। रोड्स ने एंट्री की लेकिन मिज़ ने उनका म्यूजिक बीच में ही बंद करने के लिए कह दिया। अमेरिकन नाईटमेयर को गुस्सा आया और उन्होंने मिज़ पर अटैक किया। इसके बाद रोड्स ने जॉन सीना को धमकी दे डाली। यह सैगमेंट बेहद छोटा रहा।

WWE के सबसे बड़े बेबीफेस कोडी रोड्स हैं और स्पेन के फैंस उन्हें देखकर खुश थे। इसके साथ ही WrestleMania में होने वाला अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच फोकस पॉइंट है। इसी वजह से SmackDown में इस स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा समय देना चाहिए। WWE ने ऐसा कुछ नहीं किया। इसके साथ ही मिज़ पर अटैक करने के बाद रोड्स ने सीना को लेकर भी उतनी बात नहीं बोली। कुछ मिलाकर यह सैगमेंट निराशाजनक था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications