WWE SmackDown, 15 मार्च 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो स्मैकडाउन में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड खास रहा
WWE SmackDown का एपिसोड खास रहा

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो द्वारा रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। SmackDown में कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किए गए। WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) भी यहां नज़र आए।

WWE SmackDown का एपिसोड कई रोचक चीज़ों से भरा हुआ था। इसी बीच कुछ मौकों पर सभी फैंस को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: द रॉक का सैगमेंट

WWE SmackDown की शुरुआत में द रॉक का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। रॉक के कॉन्सर्ट की वापसी हुई। उन्होंने प्रोमो से शुरुआत करते हुए मेम्फिस के फैंस की तारीफ की और बताया कि यहां से ही उनके रेसलिंग करियर की शुरुआत हुई थी।

बाद में रॉक ने सॉन्ग गाते हुए कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की बेइज्जती की। उन्होंने रोड्स के परिवार पर भी निशाना साधा। ग्रेट वन ने दावा किया कि WrestleMania की नाईट 1 में उनकी और रोमन की जीत होगी। रॉक ने नाईट 2 में रोड्स की हार का कारण बनने की बात कही। यह पूरा सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक रोचक रहा।

1- बुरी बात: WWE SmackDown के मेन इवेंट को कम समय देना

WWE SmackDown के मेन इवेंट को कंपनी द्वारा काफी कम समय दिया गया। बेली और डकोटा काई के बीच मैच हुआ। WWE ने आखिर विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन को मुख्य स्पॉट दिया और इससे फैंस खुश थे। इन सभी चीज़ों के बावजूद मेन इवेंट मैच और उसके बाद हुए ब्रॉल को ज्यादा समय नहीं देना खराब चीज़ रही।

साफ तौर पर महसूस हुआ कि बेली और डकोटा काई जल्दबाजी में लड़ रही हैं। मैच के DQ से अंत के बाद भी चीज़ें काफी तेजी से आगे बढ़ती हुई नज़र आई। साफ तौर पर WWE ने टाइमिंग के मामले में थोड़ी गलती कर दी है। विमेंस टाइटल की इस स्टोरीलाइन को मुख्य स्पॉट देने के साथ थोड़ा अधिक समय भी दिया जाना चाहिए था।

2- अच्छी बात: WWE WrestleMania के लिए तीन धमाकेदार मैचों का ऐलान

WWE SmackDown के एपिसोड द्वारा तीन जबरदस्त WrestleMania मैचों का ऐलान हुआ। जे उसो के चैलेंज का जवाब जिमी उसो ने दिया। उन्होंने चुनौती को स्वीकार किया। अब दोनों जुड़वां भाई बड़े इवेंट में आमने-सामने होंगे। एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच भी सिंगल्स मैच तय हुआ।

रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और लोगन पॉल काफी समय से एक स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। तीनों के बीच निक एल्डिस ने WrestleMania XL के लिए ट्रिपल थ्रेट यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच बुक किया। यह तीनों ही मैच काफी बढ़िया हैं और फैंस जरूर इनसे प्रभावित हुए हैं। अब WrestleMania का मैच कार्ड और शानदार लग रहा है।

2- बुरी बात: रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार मैच को WWE WrestleMania में जगह नहीं देना

रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। दोनों LWO फैक्शन का हिस्सा थे। बाद में सैंटोस ने रे को धोखा दे दिया और चोटिल किया। इसी के चलते मिस्टीरियो महीनों तक बाहर रहे। रे ने थोड़े समय पहले ही वापसी की और ऐसा महसूस हुआ कि अब दोनों के बीच WrestleMania में मैच होगा।

रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार का स्टोरीलाइन एंगल काफी जबरदस्त है। इस तरह का बड़ा मैच WrestleMania में होना चाहिए। फैंस को उस समय काफी ज्यादा निराशा मिली, जब रे ने SmackDown के अगले एपिसोड के लिए सैंटोस को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now