WWE SmackDown, 17 नवंबर 2023: 2 अच्छी चीज़ें जो स्मैकडाउन में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी तगड़ा साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। रोमन रेंस (Roman Reigns) शो का हिस्सा नहीं थे लेकिन WWE ने एपिसोड को बढ़िया बनाने की पूरी कोशिश की।

Ad

WWE SmackDown में हुई कई चीज़ें फैंस को खूब पसंद आई लेकिन कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: Becky Lynch का विमेंस डिवीजन की स्टोरीलाइन में शामिल होना

Ad

WWE SmackDown का विमेंस डिवीजन काफी समय से संघर्ष कर रहा था। Crown Jewel 2023 के बाद से चीज़ें रोचक बन गई। डैमेज कंट्रोल फैक्शन पहले से बड़ा और बेहतर हो गया। कायरी सेन के आने से विमेंस डिवीजन ताकतवर बन गया।

बियांका ब्लेयर, शार्लेट फ्लेयर और शॉट्ज़ी की कहानी डैमेज कंट्रोल के साथ काफी शानदार तरीके से SmackDown में आगे बढ़ाई गई। बेबीफेस टीम को एक और साथी की जरूरत थी। बैकी लिंच ने उनकी पार्टनर के रूप में एंट्री की और इसपर फैंस का रिएक्शन देखने लायक रहा। अब लिंच WarGames मैच में भी नज़र आएंगी।

1- बुरी बात: WWE दिग्गज कोडी रोड्स का अचानक आकर ब्लडलाइन पर हमला करना

Ad

WWE SmackDown में एलए नाइट ने जिमी उसो को हराया। मैच के बाद नाइट पर ब्लडलाइन द्वारा हमला हुआ। इसी बीच किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मेगास्टार को बचाने के लिए कोडी रोड्स आएंगे। अमेरिकन नाईटमेयर ने ब्लडलाइन की हालत खराब कर दी।

कोडी रोड्स Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और वो अभी जजमेंट डे के खिलाफ अपनी अलग स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। ऐसे में उनका SmackDown में आने और ब्लडलाइन पर हमला करने का कोई भी अर्थ नहीं था। कई लोगों को यह चीज़ अजीब लगी।

2- WWE SmackDown की अच्छी बात: ड्रैगन ली vs एक्सिऑम मैच

Ad

ड्रैगन ली और एक्सिऑम के बीच WWE SmackDown में मैच हुआ। ड्रैगन ली ने SmackDown में आने के बाद से लगातार प्रभावित किया और इस हफ्ते भी उनका प्रदर्शन देखने लायक रहा। NXT स्टार एक्सिऑम को मेन रोस्टर पर अपने पहले मैच में ही खुद का टैलेंट दिखाने का मौका मिला।

उन्होंने ड्रैगन ली को कड़ी टक्कर दी। अंत में ली ने अपना फिनिशर लगाकर विरोधी को धराशाई किया था और बड़ी जीत हासिल की थी। ड्रैगन ने पिछले हफ्ते सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और इस हफ्ते उनका एक्सिऑम के साथ मुकाबला देखने लायक था।

2- बुरी बात: WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो का ब्रेक पर जाना

Ad

WWE SmackDown में रोमन रेंस कम मौकों पर नज़र आते हैं। ऐसे में अन्य स्टार्स पर शो को अच्छा बनाने का भार बढ़ जाता है। रे मिस्टीरियो को फैंस पसंद करते हैं और उनके आने से एपिसोड्स खास बन जाते हैं। मिस्टीरियो को हाल ही में सैंटोस इस्कोबार ने धोखा दिया था।

रे मिस्टीरियो और सैंटोस की इस कहानी को लेकर फैंस का उत्साह अलग लेवल पर था। रे का अचानक ब्रेक पर जाना और चोट के एंगल के साथ दुश्मनी से दूर होना खराब चीज़ रही। Hall of Famer के कारण SmackDown को हमेशा से फायदा होता आया है और ऐसे में अब उनका कुछ महीनों के लिए नज़र नहीं आना एक निराशाजनक चीज़ है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications