SmackDown Best & Worst (22 November 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी तगड़ा रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और तगड़े सैगमेंट देखने को मिले। सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) के लिए बिल्डअप तैयार किया गया। SmackDown में हुई कुछ चीजें एकदम खास रही और कुछ ने फैंस को एकदम निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर एक नज़र डालने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस को सीएम पंक के रूप में साथी मिलना
असली ब्लडलाइन को WarGames मैच के लिए पांचवें सदस्य की तलाश थी। कोई भी उनका साथ देने को तैयार नहीं था। SmackDown के अंतिम कुछ मिनट्स तक भी रोमन को एक पार्टनर की तलाश थी। अचानक पॉल हेमन ने एंट्री की और फैंस को चौंका दिया। वो लंबे समय बाद टीवी स्क्रीन पर नज़र आए।
पॉल हेमन WarGames मैच के लिए रोमन रेंस की टीम के आखिरी मेंबर के रूप में सीएम पंक को लेकर आए। यह देखकर फैंस एकदम हैरान रह गए। पंक और असली ब्लडलाइन ने मिलकर इसके बाद बवाल मचाया। उन्होंने नए ब्लडलाइन की हालत खराब कर दी। पंक जैसे दिग्गज के आने से रोमन की टीम को मजबूती मिली है।
1- बुरी बात: WWE SmackDown में विमेंस टैग टीम मैच DQ से खत्म होना
WWE SmackDown के एपिसोड में हुई ज्यादातर चीजें अच्छी थी लेकिन किसी एक नतीजे ने फैंस को निराश किया, तो वह विमेंस टैग टीम मैच ने किया। बेली और नेओमी का सामना SmackDown में कैंडिस लेरे और टिफनी स्ट्रैटन से देखने को मिला था। यह मैच काफी अच्छा रहा और दोनों टीमों ने प्रभावित किया।
मैच के अंतिम कुछ मोमेंट्स में बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। नाया जैक्स ने दखल देकर नेओमी पर हमला कर दिया और इसी कारण मैच को DQ से खत्म कर दिया। यह खराब चीज रही क्योंकि जब इन चारों स्टार्स को रिंग में इतना समय दे दिया गया, तो फिर नतीजा सही तरह से आना चाहिए था। मैच का क्लीन अंत बहुत ज्यादा पसंद किया जाता।
2- अच्छी बात: एलए नाइट का लगातार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप दांव पर लगाना
एलए नाइट ने चैंपियन बनने के बाद से लगातार प्रभावित किया है। वो यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को डिफेंड कर रहे हैं और अपने काम से फैंस के दिल में जगह बना रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने बेर्टो के खिलाफ यूएस टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। इस हफ्ते भी मेगास्टार की चैंपियनशिप दांव पर थी।
उन्होंने सैंटोस इस्कोबार का सामना किया। नाइट और सैंटोस ने पहले भी साथ मिलकर प्रभावित किया है। अब उन्होंने दोबारा कुछ ऐसा ही किया और फैंस की खुशी का इसी बीच कोई ठिकाना नहीं था। अंत में शिंस्के नाकामुरा का इंटरफेरेंस होने के बावजूद एलए नाइट ने सैंटोस को BFT देकर पिन करते हुए जीत प्राप्त कर ली।
2- बुरी बात: WWE स्टार टॉमैसो चैम्पा की हार होना
WWE SmackDown के एपिसोड में टॉमैसो चैम्पा और मोंटेज़ फोर्ड के बीच मैच देखने को मिला। चैम्पा के कैरेक्टर में पिछले कुछ समय में काफी चेंज आ गया है और वो काफी खतरनाक दिख रहे हैं। यह काफी बड़ी बात है और फैंस की नज़र मौजूदा समय में उनके हर एक कदम पर टिकी हुई है। चैम्पा को आगे लाने के लिए इस समय ताकतवर दिखाना जरुरी है।
WWE द्वारा उन्हें बेहतर तरीके से बुक नहीं किया जा रहा है। चैम्पा को जीत दिलाना चाहिए थी लेकिन SmackDown के एपिसोड में मोंटेज़ ने उन्हें हरा दिया। फोर्ड को इससे किसी तरह का फायदा नहीं होगा, वहीं चैम्पा के लिए यह जीत काफी ज्यादा जरुरी थी। इस हिसाब से देखा जाए, तो WWE ने गलती कर दी है।