WWE SmackDown Best & Worst (23 August 2024): WWE SmackDown बहुत बढ़िया रहा। शो में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूद नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन का धमाल देखने को मिला। इसके अलावा इवेंट में कुछ तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम SmackDown के 23 अगस्त 2024 के एपिसोड की 2 सबसे अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
#1 WWE SmackDown की अच्छी बात: एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार का मैच
WWE SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट ने अपनी यूएस चैंपियनशिप सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ डिफेंड की। नाइट और इस्कोबार ने फैंस को अच्छा मैच दिया। दोनों ने तगड़ा एक्शन दिखाया।
नाइट एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में दिखे। उनके ऊपर मैच से पहले सैंटोस के साथियों ने हमला कर दिया था लेकिन उन्होंने धमाकेदार वापसी की। अपने पहले टाइटल डिफेंस में ही एलए ने सभी का दिल जीत लिया। उधर इस्कोबार ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर अपनी पूरी ताकत दिखाई।
#1 बुरी बात: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस को हार के लिए बुक करना
SmackDown में इस हफ्ते WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन आईला डौन और एल्बा फायर की हार देखने को मिली। ये बहुत ही बुरी बात रही। पिछले कुछ टाइम से ब्लू ब्रांड में ये चीज बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है।
दरअसल बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल और नेओमी का मुकाबला ब्लेयर डेवनपोर्ट, आईला डौन और एल्बा फायर से हुआ था। नेओमी ने अपनी टीम के साथ जीत हासिल की। डौन और फायर को कंपनी ने हार के लिए नहीं बुक करना चाहिए था।
#2 WWE SmackDown की अच्छी बात: नई ब्लडलाइन की वापसी
SummerSlam 2024 के बाद से सोलो सिकोआ और उनके ग्रुप के दिन अच्छे नहीं चल रहे थे क्योंकि रोमन रेंस ने उनके ऊपर कहर ढाया था। इस हफ्ते SmackDown में ब्लडलाइन का पूरी तरह दबदबा देखने को मिला।
ब्लडलाइन को इस वापसी की सख्त जरूरत भी थी। WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच के बाद जिस तरह जेकब फाटू ने बवाल मचाया वो जबरदस्त था। ये मोमेंटम अब सिकोआ को नई दिशा आगे के लिए प्रदान कर सकता है।
#2 बुरी बात: WWE SmackDown में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच फिर से एक ही कहानी
Bash in Berlin में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। 9 अगस्त को SmackDown के शो में दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान हुआ था। दोनों की स्टोरी बहुत ही बोरिंग चल रही है।
अभी तक दोनों के बीच ब्रॉल तक देखने को नहीं मिला। आगामी टाइटल मैच को लेकर फैंस बिल्कुल भी उत्सुक नहीं हैं। इस हफ्ते SmackDown में लगा कि मेन इवेंट के बाद केविन और कोडी के बीच बवाल होगा लेकिन अंत में फैंस को निराशा हाथ लगी।