WWE SmackDown Best & Worst (27 December 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। यह साल 2024 का आखिरी ब्लू ब्रांड का शो था और WWE ने कुछ अच्छे मैच बुक किए। हालांकि, इसे साल के सबसे अच्छे शोज़ में नहीं गिना जा सकता है। SmackDown में कुछ चीजें एकदम ही तगड़ी रही और कुछ में सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर नज़र डालेंगे।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का सैगमेंट
WWE SmackDown के अंत में निक एल्डिस और केविन ओवेंस रिंग में मौजूद थे। इसी बीच निक ने विंग्ड ईगल चैंपियनशिप की मांग की लेकिन केविन ने इसके बदले रीमैच मांगा। अचानक कोडी रोड्स वहां आ गए और उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए। अमेरिकन नाईटमेयर ने केविन को धमकी दी और फिर उनके खिलाफ मैच लड़ने का प्रस्ताव रखा।
कोडी रोड्स ने लैडर मैच की शर्त रखी और इसे निक एल्डिस ने स्वीकार भी कर लिया। इसी वजह से दोनों के बीच Royal Rumble के लिए चैंपियनशिप मैच बुक हो गया। बाद में केविन ने कोडी पर हमला किया और चले गए। यह पूरा ही सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार मोमेंट से भरा हुआ था।
1- बुरी बात: सैमी ज़ेन की मदद के लिए WWE SmackDown में उसोज़ का नहीं आना
WWE SmackDown के एपिसोड में सैमी ज़ेन का कार्मेलो हेज से मैच हुआ। मैच के बीच में नए ब्लडलाइन ने आकर सैमी की हालत खराब की। ब्रॉन स्ट्रोमैन उन्हें बचाने आए और उनपर भी हमला हुआ। सैमी पर इस तरह का ब्रूटल अटैक देखकर फैंस निराश हो गए। इसी बीच कुछ बड़े सवाल भी खड़े हुए।
जिमी उसो पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर पर हमला करने के लिए आए थे। इसका मतलब है कि चोटिल होने के बावजूद भी वो पूरी तरह बाहर नहीं हैं। इसके साथ ही Raw के आखिरी एपिसोड में जे उसो ने वापसी की थी। ऐसे में जे और जिमी दोनों ही एक्शन से दूर नहीं थे। उन्हें SmackDown में सैमी ज़ेन की मदद के लिए आना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जो खराब चीज रही।
2- अच्छी बात: WWE द्वारा स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को ताकतवर दिखाना
स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने इस हफ्ते WWE SmackDown में काफी शानदार प्रदर्शन किया। बैकस्टेज पहले उन्होंने लोस गार्ज़ा पर हमला किया और खुद को बेहतर दिखाया। बाद में रिंग में लोस गार्ज़ा के खिलाफ लड़ते हुए शानदार इन-रिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। अंत में उन्होंने इन दोनों स्टार्स को हरा दिया।
स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को इस तरह से बुक करना जरूर ही खास बात है। पिछले कुछ महीनों में उनकी बुकिंग उतनी खास नहीं रही है। हालांकि, SmackDown में उन्हें जिस तरह से दिखाया गया, साफ तौर पर लग रहा था कि WWE के पास अब उन्हें पुश देने के प्लान हैं। दोनों इसी तरह से आगे जाकर भी बवाल मचा सकते हैं।
2- बुरी बात: WWE विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को कमजोर दिखाना
Saturday Night's Main Event में चेल्सी ग्रीन ने मीचीन को हराकर विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। SmackDown के हालिया एपिसोड में उनका सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच मीचीन ने आकर पाइपर निवेन पर हमला किया और चेल्सी ग्रीन को निशाना बनाया। आखिरी समय पर ग्रीन को निवेन ने रिंग के बाहर खींचते हुए बचा लिया।
विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को अपने सेलिब्रेशन सैगमेंट में इतना कमजोर दिखाना खराब बात रही। चेल्सी हाल ही में चैंपियन बनी हैं और वो इस टाइटल को होल्ड करने वाली पहली स्टार हैं। इसी वजह से उन्हें शुरुआती समय में ही खराब बुकिंग नहीं देना चाहिए। इस मामले में जरूर WWE ने निराश किया है।