WWE SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: Roman Reigns vs Goldberg के ड्रीम मैच का हुआ ऐलान, Drew Mcintyre को लेकर हुई बड़ी गलती

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग की वापसी देखने को मिली थी
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग की वापसी देखने को मिली थी

WWE SmackDown का रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान गोल्डबर्ग (Goldberg) चौंकाने वाली वापसी करते हुए दिखाई दिए और वापसी के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को Elimination Chamber इवेंट में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने इंजरी से उबरते हुए ब्लू ब्रांड में वापसी की। वहीं, Royal Rumble विजेता रोंडा राउजी (Ronda Rousey) भी इस हफ्ते SmackDown में नजर आईं और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान उन्होंने अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुना।

इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के लिए आलिया vs नटालिया और SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs नेओमी के मैच का ऐलान हुआ। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली लेकिन इसके साथ ही शो में कई गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की बुरी बात: जिंदर महल की हार

WWE SmackDown में इस हफ्ते आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा सिंगल्स मैच में जिंदर महल का सामना करते हुए दिखाई दिए। इस मैच के दौरान जिंदर महल ने नाकामुरा पर दबदबा बना चाहा लेकिन महल इस मैच में ज्यादा देर टिक नहीं पाए थे। अंत में, शिंस्के नाकामुरा, जिंदर महल को किनशासा देने के बाद पिन करते हुए हराने में कामयाब रहे थे। इसी के साथ जिंदर महल का SmackDown में हार का सिलसिला जारी है।

ऐसा लग रहा है कि कंपनी का जिंदर महल को पुश देने का कोई प्लान नहीं है और वर्तमान समय में वो केवल जॉबर बनकर रह गए हैं। बता दें, जिंदर इसी ब्रांड का हिस्सा रहते हुए WWE चैंपियन बने थे इसलिए उन्हें जॉबर की तरह बुक किया जाना हैरान करता है।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोंडा राउजी द्वारा शार्लेट फ्लेयर को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनना

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान Royal Rumble विजेता रोंडा राउजी नजर आईं। बता दें, रोंडा शो के मेन इवेंट में रिंग में नजर आईं थीं और रोंडा के रिंग में आने से पहले शार्लेट फ्लेयर ने उनकी काफी बुराई की थी। वहीं, रोंडा ने रिंग में आने के बाद शार्लेट को WrestleMania 38 में मैच के लिए चैलेंज कर दिया था।

अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच बुक किया जा चुका है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Survivor Series 2018 में हुआ पिछला मैच काफी शानदार था और उम्मीद है कि इस साल WrestleMania में होने जा रहा मैच भी धमाकेदार साबित होगा।

2- WWE SmackDown की बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस का रीमैच बुक करना

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने चोट से उबरते हुए इस हफ्ते SmackDown में वापसी की। वापसी के बाद उन्होंने प्रोमो देते हुए मैडकैप मॉस और हैप्पी कॉर्बिन के साथ दुश्मनी जारी रखने की बात की और मैकइंटायर ने मॉस पर हमला भी कर दिया था। यही नहीं, मैकइंटायर का Elimination Chamber में मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच का ऐलान कर दिया गया है। देखा जाए तो मैकइंटायर Day 1 में मैडकैप मॉस को हरा चुके हैं इसलिए उनका मॉस के खिलाफ एक बार फिर मैच बुक किया जाना गलत फैसला है।

इसके बजाए WWE मैकइंटायर को मजबूत दिखाने के लिए मॉस & कॉर्बिन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में बुक कर सकती थी। मैकइंटायर कंपनी में मौजूद टॉप सुपरस्टार्स में से एक होने की वजह से इससे बेहतर फिउड में होना डिजर्व करते हैं और उम्मीद है कि Elimination Chamber में मैकइंटायर का मॉस & कॉर्बिन के खिलाफ फिउड समाप्त हो जाएगा।

2- WWE SmackDown की अच्छी बात: यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का ड्रीम मैच बुक होना

WWE SmackDown में इस हफ्ते गोल्डबर्ग की शानदार वापसी देखने को मिली और वापसी के तुरंत बाद उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। WrestleMania 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होना था लेकिन अंतिम समय में इस मैच को कैंसिल कर दिया गया था।

तभी से सभी को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मैच होने का इंतजार था और अब आखिरकार Elimination Chamber में इन दोनों सुपरस्टार्स का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना होने जा रहा है। देखा जाए तो यह काफी धमाकेदार मैच साबित हो सकता है और इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान भी काफी मजा आने वाला है।

Quick Links