Best & Worst SmackDown (7 February 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के बाद यह ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड था और WWE ने अब आगे बढ़ते हुए Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए हाइप बनाना शुरू कर दिया। ब्लू ब्रांड के शो में कुछ चीजें एकदम तगड़ी रही लेकिन कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: सोलो सिकोआ की वापसी View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ Raw Netflix डेब्यू पर रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद से एकदम चुप थे। बीच में वो एक SmackDown का हिस्सा बने थे लेकिन यहां से भी बिना कुछ बोले चले गए। इसके बाद से वो नज़र नहीं आए थे। सोलो SmackDown का अहम हिस्सा हैं और कंपनी के टॉप हील स्टार्स में से एक हैं। इसी वजह से फैंस उन्हें मिस कर रहे थे। सोलो सिकोआ ने SmackDown के हालिया एपिसोड में शानदार अंदाज में वापसी की। उनके वापस आने की उम्मीद नहीं थी और इसी वजह से उनका अचानक आकर कोडी रोड्स पर हमला करना फैंस को हैरान कर गया। सोलो बड़ी हार के बाद वापस आ रहे थे और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पर हमला करते हुए अपना प्रभाव छोड़ दिया है। 1- बुरी बात: WWE SmackDown में DIY की हार View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में DIY को काफी कमजोर दिखाया गया। उनके पास WWE टैग टीम चैंपियनशिप है और वो अभी टैग टीम डिवीजन को लीड कर रहे हैं। इसके बावजूद WWE ने उन्हें प्रिटी डेडली के खिलाफ हार थमा दी। प्रिटी डेडली ने DIY से टैग टीम टाइटल मुकाबले की बात की थी। DIY ने मना कर दिया, तो निक एल्डिस ने आकर उनके खिलाफ ही प्रिटी डेडली को बुक कर दिया। इस मैच में DIY को चैंपियन होने के बावजूद हार मिली, जो सही नहीं है। प्रिटी डेडली को अगर टैग टीम टाइटल का नंबर 1 कंटेंडर बनाना था, उनका किसी अन्य टीम के साथ प्रॉपर मैच होना चाहिए था। इस तरह से चैंपियन को कमजोर दिखाना एकदम गलत है। 2- अच्छी बात: WWE SmackDown में ट्रिपल थ्रेट मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर, एलए नाइट और जिमी उसो के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। यह मेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच था। तीनों ही रेसलर्स से अच्छे मैच की उम्मीद थी और उन्होंने प्रभावित किया। मैच में उनके बीच तालमेल काफी बढ़िया था। हमेशा की तरह ड्रू मैकइंटायर ने मैच में डॉमिनेशन दिखाया। दूसरी ओर एलए नाइट और जिमी उसो ने भी साबित किया कि वो क्यों टॉप पर जाने के हकदार हैं। मैच के अंत का स्पॉट भी आकर्षक रहा, जहां ड्रू मैकइंटायर के क्लेमोर के प्रभाव से एलए नाइट के साथ-साथ जिमी उसो भी धराशाई हो गए। स्कॉटिश स्टार ने जीत प्राप्त की और Elimination Chamber मैच में जगह बनाई। 2- बुरी बात: WWE SmackDown में एलेक्सा ब्लिस vs कैंडिस लेरे मैच View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस एक्शन में नज़र आईं। 2 साल बाद आखिर उन्होंने पहला सिंगल्स मैच लड़ा। उनका सामना कैंडिस लेरे से विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मुकाबले में हुआ था। दोनों के बीच यह मैच रेसलिंग के हिसाब से कुछ खास नहीं रहा। उनके बीच तालमेल की कमी साफ तौर पर नज़र आई। ऐसा लगा कि एलेक्सा ब्लिस रिंग रस्ट के कारण सही तरह से परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। ब्लिस काफी समय बाद एक प्रॉपर मैच का हिस्सा बनी हैं और इसी वजह से शायद वो उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाईं। ब्लिस और लेरे का मैच इसी कारण बेहद निराशाजनक था और रेसलिंग क्वॉलिटी के हिसाब से शो पर सबसे कमजोर रहा।