WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। स्मैकडाउन (SmackDown) में कुछ शानदार मैच और सैगमेंट्स का आयोजन हुआ और इसी वजह से शो बढ़िया बन पाया। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए पहले ही कई चीज़ों का ऐलान कर दिया गया था। इसी वजह से एपिसोड से काफी उम्मीदें थी। WWE ने SmackDown के एपिसोड में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) की स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया। इस इवेंट के लिए एक बड़े मैच का ऐलान हुआ।WWE@WWE#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle7:14 AM · Feb 12, 20223969583🐐#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/cr3X6pDzH9शो की शुरुआत और अंत ने प्रभावित किया वहीं बीच में कुछ मौकों पर WWE ने थोड़ा निराश किया। उम्मीद होगी कि SmackDown की रेटिंग्स में जरूर बड़ा फायदा होगा। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown में कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को चौंकाया वहीं कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- SmackDown की अच्छी बात: सोन्या डेविल और नेओमी की स्टोरीलाइनWWE@WWE#SmackDown @NaomiWWE @SonyaDevilleWWE6:38 AM · Feb 12, 20222995527👋💥#SmackDown @NaomiWWE @SonyaDevilleWWE https://t.co/niIwkJBVCwसोन्या डेविल और नेओमी के बीच SmackDown में स्टोरीलाइन को काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ाया गया। डेविल ने शो की शुरुआत में अपनी ताकत का उपयोग करते हुए रोंडा को सस्पेंड करने और फाइन लगाने की कोशिश की। हालांकि, विंस मैकमैहन ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया। एडम पीयर्स ने बताया कि मैकमैहन के अनुसार अगर सोन्या ने किसी तरह से नेओमी पर हमला किया तो फिर उनकी नौकरी पर खतरा आ सकता है।नेओमी ने बदला लिया और सोन्या डेविल पर थप्पड़ लगाया। मेन इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद भी दोनों की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। इसमें शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी भी शामिल हुईं। Elimination Chamber 2022 में अब शार्लेट और सोन्या टीम बनाकर नेओमी और रोंडा राउजी का सामना करने वाली हैं।