WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने एपिसोड के लिए कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया था। WWE ने एपिसोड का नाम Super-Sized SmackDown रखा था। WWE ने शो को शानदार बनाकर सभी फैंस को खुश किया। इस एपिसोड की शुरुआत एक जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट से हुई थी।बाद में King of the Ring और Queen's Crown प्रतियोगिता के सेमीफाइनल्स का आयोजन हुआ। साथ ही एक धमाकेदार चैंपियनशिप मैच बुक किया गया और फिर दो दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। अंत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई। WWE ने एपिसोड में बुकिंग से ज्यादा निराश नहीं किया।WWE@WWEBANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!!7:49 AM · Oct 16, 20214755822BANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!! https://t.co/fkzJcgyIYsSmackDown का एपिसोड जरूर शानदार साबित हुआ। हालांकि, हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ मौकों पर WWE ने अपने फैंस को निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: ऐज और सैथ रॉलिंस के प्रोमो सैगमेंट्सWWE@WWEHas @EdgeRatedR met @WWERollins at his level?#SmackDown5:42 AM · Oct 16, 2021619163Has @EdgeRatedR met @WWERollins at his level?#SmackDown https://t.co/Jk1WlIiMdoऐज और सैथ रॉलिंस के बीच Crown Jewel में Hell in a Cell मैच देखने को मिलेगा। WWE ने SmackDown में उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया। SmackDown की शुरुआत ऐज ने की और उन्होंने एक जबरदस्त प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने कई चीज़ों के बारे में बात की और सैथ रॉलिंस को मैच से पहले चेतावनी दी। ऐज ने SmackDown की शुरुआत में ही फैंस को हाइप कर दिया था।बाद में सैथ रॉलिंस का एक अलग सैगमेंट देखने को मिला। सैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट करते हुए ऐज की बेइज्जती की। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें Hell in a Cell मैचों का ज्यादा अनुभव है और वो यहां पर भी जीत दर्ज करेंगे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल नहीं हुआ लेकिन उन्होंने अपने-अपने प्रोमो सैगमेंट्स से Crown Jewel में होने वाले मैचों को हाइप किया है।