WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने एपिसोड के लिए कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया था। WWE ने एपिसोड का नाम Super-Sized SmackDown रखा था। WWE ने शो को शानदार बनाकर सभी फैंस को खुश किया। इस एपिसोड की शुरुआत एक जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट से हुई थी।
बाद में King of the Ring और Queen's Crown प्रतियोगिता के सेमीफाइनल्स का आयोजन हुआ। साथ ही एक धमाकेदार चैंपियनशिप मैच बुक किया गया और फिर दो दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। अंत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई। WWE ने एपिसोड में बुकिंग से ज्यादा निराश नहीं किया।
SmackDown का एपिसोड जरूर शानदार साबित हुआ। हालांकि, हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ मौकों पर WWE ने अपने फैंस को निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: ऐज और सैथ रॉलिंस के प्रोमो सैगमेंट्स
ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच Crown Jewel में Hell in a Cell मैच देखने को मिलेगा। WWE ने SmackDown में उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया। SmackDown की शुरुआत ऐज ने की और उन्होंने एक जबरदस्त प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने कई चीज़ों के बारे में बात की और सैथ रॉलिंस को मैच से पहले चेतावनी दी। ऐज ने SmackDown की शुरुआत में ही फैंस को हाइप कर दिया था।
बाद में सैथ रॉलिंस का एक अलग सैगमेंट देखने को मिला। सैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट करते हुए ऐज की बेइज्जती की। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें Hell in a Cell मैचों का ज्यादा अनुभव है और वो यहां पर भी जीत दर्ज करेंगे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल नहीं हुआ लेकिन उन्होंने अपने-अपने प्रोमो सैगमेंट्स से Crown Jewel में होने वाले मैचों को हाइप किया है।
1- बुरी बात: बैकी लिंच और साशा बैंक्स के मैच का अंत
बैकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच SmackDown के एपिसोड में मैच हुआ था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, इस मैच के अंत ने फैंस को निराश किया। मुकाबले का अंत क्लीन तरीके से होता तो फैंस खुश होते।
बैकी लिंच और साशा बैंक्स के मैच के अंत में बियांका ब्लेयर की इंटरफेरेंस हुई। ब्लेयर ने बाद में लिंच का ध्यान भटकाया। साशा बैंक्स ने फायदा उठाते हुए बैकी लिंच को निशाना बनाया और पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। बैकी की एक जबरदस्त स्ट्रीक भी टूट गई। मैच के अंत ने मुख्य रूप से निराश किया।
2- अच्छी बात: जेलिना वेगा की लगातार जीत होना
SmackDown के एपिसोड में जेलिना वेगा और कार्मेला के बीच Queen's Crown टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच देखने को मिला। इस मैच में कार्मेला की जीत के चांस ज्यादा थे। हालांकि, मैच में लिव मॉर्गन की इंटरफेरेंस हुई और इसी वजह से कार्मेला का ध्यान भटका। जेलिना ने फायदा उठाकर जीत हासिल की।
वेगा को काफी महीनों से जीत नहीं मिल रही थी। वो लगातार संघर्ष कर रही थीं। हालांकि, अब उनकी किस्मत बदल गई है। उन्होंने पिछले हफ्ते टोनी स्टॉर्म को हराया और इस हफ्ते उन्हें कार्मेला पर जीत मिली। WWE आखिर वेगा के टैलेंट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर रहा है।
2- बुरी बात: रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में ब्रॉल नहीं होना
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच SmackDown के अंत में एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। सभी को उम्मीद थी कि दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिलेगा। हालांकि, इस मैच में रेंस और लैसनर ने सिर्फ माइक पर एक-दूसरे की बेइज्जती की। रोमन रेंस ने पॉल हेमन से कॉन्ट्रैक्ट चेक कराया और फिर इसे साइन किया।
बाद में ब्रॉक लैसनर ने बिना देखे कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और बताया कि उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने इसे पहले ही पढ़ लिया है। इसके बाद लैसनर रिंग छोड़कर चले गए और रेंस काफी गुस्से में दिखाई दिए। दोनों के बीच फैंस एक ब्रॉल की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।उनका सैगमेंट बढ़िया था लेकिन अगर यहां उनके बीच ब्रॉल हो जाता तो फैंस ज्यादा खुश होते।