WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। इस एपिसोड में कई बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। WWE SmackDown से फैंस को पहले ही काफी उम्मीदें थी। दरअसल, क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी रोचक रहा था और इसी वजह से फैंस का मानना था कि SmackDown का एपिसोड भी देखने लायक रहेगा।इस एपिसोड की शुरुआत ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। SmackDown के एपिसोड में फ्रेश फील आई क्योंकि नया रोस्टर देखने को मिला। WWE ने अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया। King of the Ring टूर्नामेंट के बाद जेवियर वुड्स का सैगमेंट बुक किया गया था। इसके अलावा NXT स्टार्स का धमाकेदार तरीके से डेब्यू हुआ। मेन इवेंट में टाइटल एक्सचेंज हुआ।WWE@WWEAcknowledge the greatest Universal Champion of all time.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle5:39 AM · Oct 23, 20214295676Acknowledge the greatest Universal Champion of all time.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/yWG5EtDypWइसी कारण से एपिसोड को काफी अच्छा माना जा सकता है। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को खुश किया जबकि जच मौकों पर उन्होंने फैंस को निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर का पुराना अंदाज देखने को मिलनाWWE@WWE.@BrockLesnar is taking out anything that moves!!!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos5:51 AM · Oct 23, 20212666492.@BrockLesnar is taking out anything that moves!!!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/te7tTvRMJFब्रॉक लैसनर हमेशा ही तबाही मचाने के लिए जाने जाते हैं। वो जब गुस्से में होते हैं तो किसी को नहीं छोड़ते हैं। SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट रोचक रहा। ब्रॉक लैसनर ने आकर रोमन रेंस की बुरी हालत कर दी। इसके बाद उन्होंने द उसोज़ को भी नहीं छोड़ा। लैसनर ने WWE का लाखों का कैमरा भी तोड़ दिया।उन्होंने रेफरी समेत ऑफिशियल्स पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने SmackDown रोस्टर के कुछ अन्य सुपरस्टार्स को भी निशाना बनाया। लैसनर को बाद में शांत कराया गया। जब लैसनर को पता चला कि उन्हें एडम पीयर्स ने सस्पेंड कर दिया है तो उन्होंने इस WWE ऑफिशियल पर दो F5 लगा दिए। ब्रॉक लैसनर सालों पहले इसी अंदाज के लिए जाने जाते थे और वो एक बार फिर वैसे ही रूप में दिखाई दिए।