WWE में खूंखार स्टार की हार & ब्लडलाइन में दरार के बावजूद फैंस हुए खुश, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Ujjaval
SmackDown में बड़ा सुधार आया (Photo: WWE.com)
SmackDown में बड़ा सुधार आया (Photo: WWE.com)

Fans Happy Reaction SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा। पिछले कुछ ब्लू ब्रांड के शो बहुत बोरिंग साबित हो रहे थे और इसी वजह से WWE को सुधार लाने की जरूरत थी। SmackDown के एपिसोड में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। WWE ने इन-रिंग क्वालिटी पर ध्यान दिया। इसके साथ ही रेसलमेनिया (WrestleMania 41) और Elimination Chamber दोनों के लिए हाइप बनाई गई। खूंखार स्टार जेकब फाटू की हार और ब्लडलाइन में दरार आने के बावजूद शो की जमकर तारीफ हुई। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE SmackDown के शानदार एपिसोड पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(मुझे लगता है कि अच्छा मेन इवेंट देखने को मिला। मैच का अंत बढ़िया था, साथ ही जेकब फाटू को पिन लेने की भी जरूरत नहीं थी। अगर वो Elimination Chamber का हिस्सा होते, तो उन्हें पिन होना पड़ता है और जेकब फाटू के पिन होने का कोई मतलब नहीं है।)

Ad

(SmackDown का एपिसोड अच्छा था। बढ़िया मेन इवेंट देखने को मिला, नए ब्लडलाइन में दरार टीज़ की गई, डेमियन प्रीस्ट & नेओमी Elimination Chamber की ओर आगे बढ़ गए और शार्लेट फ्लेयर ने आखिर टिफनी स्ट्रैटन को WrestleMania के लिए चुन लिया। इस हफ्ते के शो की रेटिंग 7/10 रहेगी।)

Ad

(काफी अच्छा एपिसोड देखने को मिला, जहां कुछ सवाल उठाने वाले पल आए लेकिन कुल मिलाकर बढ़िया शो रहा।)

Ad

(क्या शानदार SmackDown देखने को मिला। यह काफी अच्छा था। डेमियन प्रीस्ट Elimination Chamber मैच में जीत दर्ज कीजिए। डेमियन प्रीस्ट & कोडी रोड्स!)

Ad

(WWE SmackDown का USA पर एपिसोड बढ़िया रहा। WrestleMania के लिए कई अलग-अलग टीज़ देखने को मिले। Elimination Chamber में और मैचों को जोड़े जाने के लिए चीजों को आगे बढ़ाया गया।)

Ad

(डेमियन प्रीस्ट की जीत हो गई। मैं बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं और यह एक अच्छा मैच रहा। मैं बिल्कुल भी गुस्सा नहीं हूं।)

(डेमियन प्रीस्ट आगे बढ़ गए और अच्छा ट्रिपल थ्रेट देखने को मिला। अब यह चीज क्लियर है कि हमें फिर सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स का मैच देखने को मिलेगा। सोलो एक बार फिर परिवार में चैंपियनशिप लाने में असफल होंगे और फिर हमें 'आई हेट यू सोलो' देखने को मिलेगा।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications