SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट तक किये। साशा बैंक्स और कार्मेला के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होने वाली थी लेकिन अंत में जाकर उनके बीच SmackDown के लिए ही चैंपियनशिप मैच तय हो गया। इसके अलावा स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज फोर्ड का सामना डॉल्फ ज़िगलर से हुआ था। इस दौरान रॉबर्ट रूड की इंटरफेरेंस हुई और ज़िगलर को जीत मिली।ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन पर शैम्पेन की बोतल फोड़ीबिग ई और सैमी जेन भी एक्शन में नजर आए और इस दौरान चैंपियन को जीत मिली। रोमन रेंस ने केविन ओवेंस की बैकस्टेज बुरी हालत कर दी। इसके अलावा रायट स्क्वाड को SmackDown में अहम जीत मिली। ओटिस और चैड गेबल टैग टीम में साथ नजर आए और यहां उनकी हार हुई। मेन इवेंट का अंत DQ से हुआ जहां बाद में कार्मेला ने साशा बैंक्स पर बुरी तरह हमला किया।इस एपिसोड को लेकर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रही। इसलिए हम SmackDown को लेकर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:kinda like carmella new gimmick on #SmackDown— dk (@SleepyDuke) December 12, 2020(मुझे कार्मेला का नया गिमिक कुछ हद तक पसंद आया।)WWE #SmackDown was good tonight— Brock Marsh (@Brock316) December 12, 2020(WWE SmackDown बढ़िया रही।)Vince been treating chad and Otis wrong I swear they have skills but treated like losers #SmackDown— Cody *the new plank* Gossage (@GossageCody) December 12, 2020(विंस अब चैड और ओटिस को गलत तरीके से बुक कर रहे हैं। मैं मानता हूँ कि उनके पास स्किल्स है लेकिन फिर भी उन्हें लूजर्स की तरह दिखाया जा रहा है।)As always SmackDown never disappoints. That was intense. Both Kevin Owens and Sasha Banks have revenge on their minds following attacks from Roman Reigns and Carmella. Awesome show!!! #SmackDown— SouljahSingh (@souljahsingh) December 12, 2020(SmackDown का एपिसोड कभी निराश नहीं करता। ये काफी अच्छा था। दोनों केविन ओवेंस और साशा बैंक्स अब रोमन रेंस और कार्मेला के द्वारा हमले का बदला लेना चाहेंगे। शानदार शो!!!)Can we all agree that @WWEBigE is legit🔥💪🏾 #SmackDown— Ronnie Franklin (@FranklinRonnie) December 12, 2020(क्या हम सब मान सकते हैं कि बिग ई जबरदस्त स्टार है।)I wish wwe didn’t treat Otis so bad I also don’t understand all this hate against him #SmackDown— Cody *the new plank* Gossage (@GossageCody) December 12, 2020(मैं मानता हूँ कि WWE को ओटिस की इतनी खराब बुकिंग नहीं करनी चाहिए। मैं उनके खिलाफ इस भड़ास को भी नहीं समझ पा रहा हूँ।)Week by week, this man proves that his story telling is the best so far. We just can't get enough! 💙#RomanReigns #Smackdown pic.twitter.com/b1cd39hRKY— Mellorine 🦋 (@MellorineBella) December 12, 2020(हफ्ते दर हफ्ते ये आदमी बताते जा रहा है कि उनकी स्टोरी टेलिंग अबतक की सबसे बढ़िया है। हम इससे ज्यादा नहीं झेल सकते।)The BEST Champion in WWE. 🦋 #SmackDown pic.twitter.com/HCmvF58NEf— ❄️ Justin // FAN ACCOUNT ✊🏽 #GrandSlamSasha (@SashasTopGuy) December 12, 2020(WWE की सबसे अच्छी चैंपियन।)Carmella was awesome tonight.🔥 Best I've seen her perform in the ring. #SmackDown #Carmella— The Zacman (@TheActualZacman) December 12, 2020(कार्मेला ने शानदार काम किया। मैंने उन्हें रिंग में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 11 दिसंबर 2020