स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी निराशाजनक था। रॉयल रंबल (Royal Rumble) से पहले ये WWE का अंतिम शो था और यहां ज्यादा खास चीज़ें देखने को नहीं मिली। शो की शुरुआत डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के सैगमेंट से हुई। इसके अलावा बेली (Bayley) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मन की बुरी तरह बेइज्जती ,175 किलो के सुपरस्टार ने मचाया बवाल
साथ ही रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच बहस हुई। साथ ही अंतिम सैगमेंट ने साफ तौर पर फैंस को निराश किया जहां कई Raw सुपरस्टार्स नजर आए। हर फैंस की शो को लेकर यही प्रतिक्रिया रह थी। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड को लेकर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हैं।
WWE SmackDown को लेकर प्रतिक्रियाएं:
(SmackDown का एपिसोड खराब नहीं था लेकिन अंतिम 45 मिनट कम से कम खास थे..इसका अंत अच्छे से हुआ था लेकन अंत में चौंकाने वाला उलटफेर हुआ..इसे किसने प्रोड्यूस किया!?)
(कुछ समय पहले के शोज़ के मुकाबले SmackDown का एपिसोड कमजोर था।)
(तो क्या ये SmackDown की एंडिंग थी?)
(SmackDown के अंतिम 20 मिनट में मेरा हाल।)
(वाओ, SmackDown के एपिसोड ने काफी बोर किया।)
(मैंने SmackDown के एपिसोड का आनंद नहीं लिया। शो अधूरा लगा। पता नहीं है कि ये मैचों की गलत प्लेसमेंट की वजह से हुआ है या सिर्फ मेन इवेंट की वजह से।)
(Royal Rumble के लिए एक और सरप्राइज खत्म कर दिया।)
(मैंने इस हफ्ते 5 घंटे की Raw देखी।)
(फ्राइडे नाईट Raw काफी बढ़िया रही।)
(क्या आज सोमवार है?)
(मुझे SmackDown का एपिसोड अच्छा नहीं लगा लेकिन मैं फिर भी Royal Rumble के लिए उत्साहित हूँ।)
(रोमन की SmackDown का अंत देखने के बाद प्रतिक्रिया।)
(SmackDown के अंतिम 30 मिनट खराब थे। ऐसा लगा कि मैं Raw देख रहा हूँ।)
(Raw में ऐज का रिटर्न खराब हुआ और अब SmackDown में स्ट्रोमैन का रिटर्न खराब हुआ।)
(तो अब सिर्फ रिंग की ओर दौड़ते हुए आकर टैग टीम मैच जॉइन कर सकते हैं?)
(SmackDown का अंतिम सैगमेंट काफी कन्फ्यूजिंग था। सिंगल्स मैच एक टैग टीम मैच में बदल गया और फिर एक 8 मैन टैग टीम मैच में बदल गया और फिर 10 मैन टैग मैच में बदल गया। ईमानदारी से बताऊं तो अगर स्ट्रोमैन Royal Rumble में वापस आते तो काफी अच्छी चीज़ होती।)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।