स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी निराशाजनक था। रॉयल रंबल (Royal Rumble) से पहले ये WWE का अंतिम शो था और यहां ज्यादा खास चीज़ें देखने को नहीं मिली। शो की शुरुआत डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के सैगमेंट से हुई। इसके अलावा बेली (Bayley) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मन की बुरी तरह बेइज्जती ,175 किलो के सुपरस्टार ने मचाया बवालसाथ ही रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच बहस हुई। साथ ही अंतिम सैगमेंट ने साफ तौर पर फैंस को निराश किया जहां कई Raw सुपरस्टार्स नजर आए। हर फैंस की शो को लेकर यही प्रतिक्रिया रह थी। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड को लेकर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हैं।WWE SmackDown को लेकर प्रतिक्रियाएं:#SmackDown wasn’t a bad show but that last 45 mins was “special” to say the least .. it started off good then just ended in surprising mess .. Who produced that!?— Kasper or Chucky (@tha_jerk2012) January 30, 2021(SmackDown का एपिसोड खराब नहीं था लेकिन अंतिम 45 मिनट कम से कम खास थे..इसका अंत अच्छे से हुआ था लेकन अंत में चौंकाने वाला उलटफेर हुआ..इसे किसने प्रोड्यूस किया!?)Compared to recent shows this #smackdown was weak— Carlos✌✌🇩🇴🇵🇷♠️ (@Sportsnthings1) January 30, 2021(कुछ समय पहले के शोज़ के मुकाबले SmackDown का एपिसोड कमजोर था।)So, um, what was that ending to #SmackDown ?— A.A. "This is now a Cudi Stan account" Loza (@st_abel45) January 30, 2021(तो क्या ये SmackDown की एंडिंग थी?)Me during the last 20 minutes of Smackdown #SmackDown pic.twitter.com/nm6hHg94se— 👑Adam Goldberg👑 (@adamgoldberg28) January 30, 2021(SmackDown के अंतिम 20 मिनट में मेरा हाल।)Wow #SmackDown was a borefest— RΔZVIR RΔI (@TheRazvirRai) January 30, 2021(वाओ, SmackDown के एपिसोड ने काफी बोर किया।)I really didn’t enjoy SmackDown. The show felt really empty. Not sure if it was due to the placement of the matches or just the main event.#SmackDown— Jake/DailyAccolade (@WrestleJake) January 30, 2021(मैंने SmackDown के एपिसोड का आनंद नहीं लिया। शो अधूरा लगा। पता नहीं है कि ये मैचों की गलत प्लेसमेंट की वजह से हुआ है या सिर्फ मेन इवेंट की वजह से।)#SmackDown ANOTHER #RoyalRumble surprise RUINED— AFC East Champs #BillsMafia (@chrishinca42) January 30, 2021(Royal Rumble के लिए एक और सरप्राइज खत्म कर दिया।)i watched 5 hours of raw this week..... #SmackDown— elias adaimy (@eliasadaimy) January 30, 2021(मैंने इस हफ्ते 5 घंटे की Raw देखी।)Friday night Raw was pretty good😂 #SmackDown— Wrestling Daredevil (@wrestleman14) January 30, 2021(फ्राइडे नाईट Raw काफी बढ़िया रही।)Was today Monday? #mustbeamonday #SmackDown— Hayze (@Hayze84799084) January 30, 2021(क्या आज सोमवार है?)I wasn't a fan of that #SmackDown episode but I'm still really excited for the Royal Rumble!— Jack Cassidy (@RealJackCassidy) January 30, 2021(मुझे SmackDown का एपिसोड अच्छा नहीं लगा लेकिन मैं फिर भी Royal Rumble के लिए उत्साहित हूँ।)Roman after watching that ending of smackdown:#SmackDown pic.twitter.com/GZjUgOMyrK— Naman Gupta (@andthenhetweets) January 30, 2021(रोमन की SmackDown का अंत देखने के बाद प्रतिक्रिया।)Last 30 minutes of SmackDown was trash it felt like I was watching RAW. #SmackDown— Brendan (@BrendanCallag15) January 30, 2021(SmackDown के अंतिम 30 मिनट खराब थे। ऐसा लगा कि मैं Raw देख रहा हूँ।)Raw wasted the edge return and now SD wasted the strowman return🤧#SmackDown— Cyrus Bulaon (@CYwussh) January 30, 2021(Raw में ऐज का रिटर्न खराब हुआ और अब SmackDown में स्ट्रोमैन का रिटर्न खराब हुआ।)So you can just run down to ring now and join a tag team match? #SmackDown— Wayne Martin 🏳️‍🌈🏳️‍🌈 (@CaptainWayno95) January 30, 2021(तो अब सिर्फ रिंग की ओर दौड़ते हुए आकर टैग टीम मैच जॉइन कर सकते हैं?)Last segment of #SmackDown was Soo confusing. From a singles match it turned into a tag team then it turned into an 8 man tag match & then into a 10 man tag match. Honestly it would have been great if Stroman would have showed up at the Rumble and not tonight. #RoyalRumble— Mridul Nair (@MridulMax) January 30, 2021(SmackDown का अंतिम सैगमेंट काफी कन्फ्यूजिंग था। सिंगल्स मैच एक टैग टीम मैच में बदल गया और फिर एक 8 मैन टैग टीम मैच में बदल गया और फिर 10 मैन टैग मैच में बदल गया। ईमानदारी से बताऊं तो अगर स्ट्रोमैन Royal Rumble में वापस आते तो काफी अच्छी चीज़ होती।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।