इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर से पहले रॉ और स्मैकडाउन के गो-होम एपिसोड होने वाले हैं। रॉ के अलावा स्मैकडाउन के लिए भी एक बड़े मैच की घोषणा कर दी गई है। स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स, मुस्तफा अली, रैंडी ऑर्टन, समोआ जो, जैफ हार्डी के बीच एक गौंटलेट मैच होगा। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार एलिमिनेशन चैंबर मैच में आखिरी स्थान पर एंट्री करेगा।BREAKING: A high-stakes #GauntletMatch will take place this Tuesday on #SDLive to determine who will enter last in #WWEChampionship #EliminationChamber Match! https://t.co/XPNm8dAZOF— WWE (@WWE) February 10, 2019स्मैकडाउन लाइव में होने वाले गौंटलेट मैच को लेकर समोआ जो ने हुंकार भरते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह के फेवर की जरूरत नहीं है। जो का कहना था कि स्मैकडाउन लाइव में भले ही कोई भी आखिरी स्थान पर एंट्री करे, उसे एलिमिनेशन चैंबर में समोआ जो का सामना करना पड़ेगा।.@SamoaJoe has a warning for the rest of the competitors in the gauntlet match this Tuesday on #SDLive! #WWEFortWayne pic.twitter.com/jQ1de6yNEm— WWE (@WWE) February 11, 2019गौंटलेट मैच को लेकर रैंडी ऑर्टन ने भी कहा कि वो कुछ भी करने के लिए तैयार हैं, जिससे एलिमिनेशन चैंबर में उनकी जीत हो और वो 14 बार के WWE चैंपियन बनें।#TheViper @RandyOrton is ready to do whatever he must this Tuesday on #SDLive to help improve his odds at the #EliminationChamber. #WWEFortWayne #WWEChamber pic.twitter.com/y9YHuibWUs— WWE (@WWE) February 11, 2019आपको बता दें गौंटलेट मैच में दरअसल 2 सुपरस्टार्स मैच की शुरुआत करते हैं। मैच के दौरान 1 रैसलर के पिन फॉल या सबमिशन के जरिए हार जाने के बाद तीसरा रैसलर आता है, फिर उसके आने के बाद एक और रैसलर, इस तरह ये सिलसिला आखिर तक चलता ही रहता है। आखिर में बचने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित कर दिया जाता है।एलिमिनेशन चैंबर में डेनियल ब्रायन WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करनेे के लिए समोआ जो, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स, मुस्तफा अली के खिलाफ उतरेंगे। रैसलमेनिया से पहले डेनियल ब्रायन के सामने ये बड़ी चुनौती होगी। अगर डेनियल ब्रायन यहां टाइटल को बचाने में कामयाब रहे, तो लगभग साफ हो जाएगा कि वो रैसलमेनिया में बतौर WWE चैंपियन एंट्री करने जा रहे हैं। इसके अलावा बाकी 5 रैसलरों की नजरें, गौंटलेट मैच जीतकर एलिमिनेशन चैंबर में आखिरी नंबर पर एंट्री करने की होगी।Get WWE News in Hindi here