इस हफ्ते का स्मैकडाउन का एपिसोड अच्छा रहा। मेन इवेंट में शेन मैकमैहन की बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिला, जिसके बाद मिज और शेमस के बीच एक अच्छा मैच हुआ। अंत में शेन ने शेमस को कोस्ट टू कोस्ट देकर सबको खुश किया। इसके अलावा एंड्राडे और रे मिस्टीरियो के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला।
Ad
बैकी लिंच और असुका ने एक दूसरे के ऊपर जमकर निशाना साधा, तो समोआ जो ने मुस्तफा अली को बुरी तरह मारा। मैंडी रोज ने नेओमी से बदला लेने के लिए उनकी शादी तोड़ने की योजना बनाई, जिसमें वो नाकाम रहीं।
नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-
ओपनिंग सैगमेंट में बैकी लिंच और असुका ने एक दूसरे के ऊपर निशाना साधा। इस बीच आइकॉनिक्स ने आकर उन्हें बीच में रोका। इसके बाद पहले बैकी लिंच ने पेयटन रॉयस को शिकस्त दी।
Ad
बैकी की जीत के बाद असुका ने बिली के को चैलेंज किया और आसानी से छोटे मुकाबले में असुका लॉक देकर जीत हासिल की।
Ad
Get WWE News in Hindi Here
एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को टेबल के ऊपर पटका।
Ad
समोआ जो और मुस्तफा अली के बीच मैच शुरू नहीं हो पाया। मैच से पहले जो ने अली के ऊपर अटैक किया और रिंग के बाहर बैरिकेड के ऊपर दे मारा।
Ad
रे मिस्टीरियो और एंड्रडे के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। अंत में जेलिना वेगा की मदद से एंड्राडे ने शानदार जीत दर्ज की।
Ad
मैंडी रोज से मिलने जिमी उसो उनके होटल रूम में गए। बाद में वहां पर रोज और नेओमी के बीच भिड़ंत देखने को मिली।
Ad
द मिज ने शेन मैकमैहन के लिए बर्थडे पार्टी आयोजित की और उन्हें गिफ्ट दिया। बाद में शेमस और मिज के बीच शानदार मैच हुआ। अंत में मिज ने शानदार तरीके से जीत दर्ज करते हुए शेमस को शिकस्त दी। शेन मैकमैहन ने शेमस को कोस्ट टू कोस्ट भी दिया।
Edited by Mayank Mehta