WWE SmackDown Live, 2 अक्टूबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

<p>

सुपर शो डाउन को होने में कुछ ही दिन रह गए हैं और इससे ठीक पहले स्मैकडाउन में कई ख़ास पल देखने को मिले। हालांकि शो बहुत ज़्यादा बढ़िया नहीं था। ये कहा जा सकता है कि इस शो में वो मसाला कहीं गायब था जोकि आपको आने वाला सुपर शो डाउन देखने पर मजबूर करेगा।

देखा जाए तो शो इतना बुरा भी नहीं था। शो में फैली शान्ति आने वाले तूफ़ान की ओर इशारा कर रही थी। शो में कुछ ऐसे बीज बोए गए जोकि आगे चलकर रोमांचक किस्से बनेंगे। शो में उतनी ही बुरी बातें थी जितनी कि अच्छी बातें।


#1 अच्छी बात: मिक्स्ड टैग मैच

How much has Carmella improved as an in-ring performer?

जब कार्मेला NXT में थीं, तब उन्हें एंज़ो और कैस के हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर पेश किया गया था। इसके बाद NXT में सिंगल्स मैचों में रहने के दौरान उन्हें बेली के सहायक के रूप में दिखाया गया। वो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी रहीं लेकिन दर्शकों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। कुल मिलाकर सच्चाई यही है कि कार्मेला समय के साथ साथ बेहतर ही हुई हैं।

भले ही आर-ट्रुथ के साथ उनका गठबंधन दर्शकों के गले ना उतरा हो लेकिन इसी जोड़ी की वजह से दोनों परफॉर्मर्स ऊंचाइयों की तरफ गए हैं। दोनों ने ज़ैलिना वेगा और एंड्राडे अल्मास के खिलाफ एक अच्छा मैच लड़ा।

कार्मेला जब एक बेबीफेस के तौर पर लड़ती हैं तब वो ज़्यादा बेहतर लगती हैं। साथ ही किसी ने सोचा भी नहीं था कि आर ट्रुथ 2018 में इतने मनोरंजक साबित होंगे।

#1 बुरी बात: इस हफ्ते नहीं थे स्टाइल्स और जो

This just felt like a less important show because the two main performers were not present

पिछले हफ्ते का स्टाइल्स बनाम जो सैगमेंट बेहतरीन था। सभी को इस हफ्ते भी दोनों के मुकाबले का इंतज़ार था। लेकिन जब शो की शुरुआत में ही ये बात साफ़ कर दी गयी कि एजे स्टाइल्स इस बार उपलब्ध नहीं होंगे तो यकीनन कई फैंस मायूस हो गए होंगे।

इस कारण शो रचनात्मक तौर पर थोड़ा फीका रहा। बेहतर होता कि जो और स्टाइल्स के बीच की नोकझोंक और ज़्यादा बढ़ती। शायद दोनों के बीच एक मैच और हालातों को ज़्यादा रोमांचक बना देता।

#2 अच्छी बात: कायम रहा रैंडी ऑर्टन का क्रूर अंदाज़

Randy Orton showed his devious side yet again

पहले जैफ हार्डी का कान और अब टाय डिलिंजर की उंगलियाँ। ऑर्टन इस हफ्ते भी दया दिखाने के मूड में नहीं थे जब वो डिलिंजर के खिलाफ रिंग में उतरे।

दर्शकों को ऑर्टन का ये रूप बहुत पसंद आ रहा है। वो खतरनाक लग रहे हैं और ये रूप उनपर काफी जम रहा है। ये भूलना काफी मुश्किल है कि ऑर्टन कुछ समय पहले तक एक बेबीफेस के तौर पर पेश किये जाते थे।

#2 बुरी बात: द न्यू डे

This was the exact opposite of the Randy Orton segment

न्यू डे शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाती है। वो इस समय पूरे स्मैकडाउन लाइव में सबसे अच्छे मैच देने का दम रखते हैं। लेकिन जिस तरह से उन्हें पेश किया गया है उससे उनका और शो, दोनों का रंग फीका हो गया।

सिजेरो और शेमस का इस विवाद में कूद जाना किसी को पसंद नहीं आया। वो TV पर ज़्यादा समय के लिए दिख रहे हैं लेकिन नज़रों में आने का ये सही तरीका नहीं है। उम्मीद है कि WWE की क्रिएटिव टीम न्यू डे को मनोरंजक बनाये रखने के लिए कोई अच्छा तरीका निकालेगी।

#3 अच्छी बात: बैकी लिंच ने खत्म किया शो

I certainly loved the brawl at the end

जिस समय बैकी लिंच एरीना में उतरीं उस समय सब कुछ उनके काबू में था। उन्होंने इस बात को लेकर प्रोमो बनाया कि जिस तरह की इज़्ज़त की वो हक़दार हैं, उन्हें वैसी इज़्ज़त नहीं मिलती। दर्शकों ने भी बैकी की इस बात का समर्थन किया।

उन्होंने सुपर शो डाउन का एक पोस्टर जारी किया जिसने शार्लेट फ्लेयर को क्रोधित कर दिया। और इसके बाद शो के अंत में दोनों के बीच एक मुकाबला हुआ।

#3 बुरी बात: डेनियल ब्रायन का ध्यान भटका

Did Daniel Bryan need to be pinned, going into this match?

शेल्टन बेंजामिन फिलहाल स्मैकडाउन लाइव की किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उन्हें मैच के दौरान डेनियल ब्रायन को छेड़ने की कोई ज़रुरत नहीं थी। सुपर शो डाउन में ब्रायन एक बड़ा मैच लड़ने वाले हैं और उन्हें अपनी लय बरक़रार रखनी चाहिए थी।

इस मैच के बाद ब्रायन काफी कमज़ोर लगे। जब से ब्रायन ने वापसी की है तब से उन्हें ऐसी टक्कर नहीं मिली।

#4 अच्छी बात/ बुरी बात: मिल्वौकी की वीडियो

I thought the reveal was a big disappointment

अगर कोई लम्बे समय से WWE देख रहा है तो उसे ये मालूम होगा कि उस वीडियो का अंत वैसा नहीं था जैसा एडन इंग्लिश दिखाना चाहते थे। दर्शकों ने इसका मज़ाक बनाया। ये जैसा भी था लेकिन मज़ेदार था।

सच्चाई सबको मायूस करने वाली थी। लेकिन इसके बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि ये झगड़ा कहाँ तक जाता है। इस सेगमेंट के बारे में आप क्या सोचते हैं? क्या रुसेव बनाम इंग्लिश एक अच्छा मैच होगा?

अपने कमेंट्स में हमें ज़रूर बताएँ।


लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications