स्मैकडाउन का पिछला एपिसोड काफी रोमांचक रहा था लेकिन इस बार पहले से ज्यादा मजा आने वाला है। ब्लू ब्रांड के अधिकतर सैगमेंट्स का एलान हो चुका है। जिसमें कुछ मुकाबले शामिल है तो कुछ बड़े सेलिब्रेशन होने है। रॉ ने रॉयल रंबल के लिए बेहतरीन बिल्ड अप दिखाए तो स्मैकडाउन में भी कुछे देखने को मिल सकता है।पिछले हफ्ते भी कुछ बड़े मुकाबलों ने फैंस के दिलों को जीता था, ऐसे में विंस मैकमैहन एंड कंपनी की पूरी कोशिश होगी कि इस बार भी ब्लू ब्रांड को बेहतर बनाएं।रे मिस्टीरियो और एंड्राडे अल्मास की जंगपिछले कुछ हफ्तों से मिस्टीरियो और अल्मास का मुकाबला एक टैग मैच के दौरान हो रहा है। मिस्टीरियो अभी ब्लू ब्रांड के फैस बने हुए हैं लेकिन अल्मास को वो पुश नहीं मिल रहा है जिसके वो हकदार है। इस हफ्ते दोनों का सिंगल्स मैच होगा जिसमें फैंस को कई सारे जबरदस्त मूव्स देखने को मिल जाएंगे।Get WWE News in Hindi Here