WWE स्मैकडाउन इस हफ्ते मंगलवार (भारत में बुधवार) को आएगा। इस शो के लिए काफी एक्साइटमेंट बढ़ने लगी है, और उसकी वजह है जिस तरह से ये शो पिछले हफ्ते खत्म हुआ था और फिर जिस तरह से रॉ के दौरान घटनाएं घटीं। इस शो में पहले से ही तीन मैचेज की घोषणा हो चुकी है और उनके पहले से ही काफी रोमांचक होने की संभावना है लेकिन जिस तरह से रॉ में बैकी लिंच को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया गया है, उससे ना सिर्फ इस शो बल्कि आने वाले मैचेज और आने वाले शोज़ पर भी परेशानी के बादल आ गए हैं।
इस समय अगर कंपनी में कोई महिला रैसलर है जो सबपर अपना प्रभाव और फैंस के साथ सबसे ज़्यादा कनेक्ट हो पा रही हैं तो वो है बैकी लिंच। इस हफ्ते रॉ में उन्होंने डॉक्टर को दिखाने से जुडी बात होने पर कंपनी की चीफ ब्रांड ऑफिसर और विंस मैकमैहन की बेटी स्टैफनी मैकमैहन पर वार कर दिया। ये बात तो तय है कि इस शो में इस बारे में बात ज़रूर होगी, लेकिन ये बात भी तय है कि ना सिर्फ वो, बल्कि और भी कई ऐसी चीज़ें होंगी।
वैसे वो अगले हफ्ते होगा, लेकिन इस समय हम बात करते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन में होने वाली 5 महत्वपूर्ण चीज़ों के बारे में:
#1 मुस्तफा अली बनाम रैंडी ऑर्टन
मुस्तफा अली ने जब से ब्लू ब्रैंड में कदम रखा है तबसे उनका काम काफी अच्छा रहा है, और यही वजह है कि वो एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा हैं जिसमें उनके एक विरोधी रैंडी ऑर्टन के साथ वो इस हफ्ते होने वाले शो में लड़ेंगे। ये दोनों एक दूसरे को हराना चाहेंगे ताकि एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले मैच से पहले वो एक पुश पा सकें और ये भी कह सकें कि वो दूसरे से बेहतर हैं।
Get Wrestlemania 35 News in Hindi here