WWE SmackDown New Year's Revolution: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो शो में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

SmackDown: WWE इस हफ्ते SmackDown के New Year's Revolution स्पेशल एपिसोड का आयोजन करने वाली है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने जा रही है। वहीं, यूएस चैंपियन लोगन पॉल (Logan Paul) भी शो में मौजूद रहने वाले हैं।

यही नहीं, ब्लू ब्रांड में एक बड़ा ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि SmackDown का यह एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हो सकता है और शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के New Year's Revolution स्पेशल एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown New Year's Revolution में जीतने के बाद Kevin Owens पर Logan Paul द्वारा हमला हो सकता है

इस हफ्ते SmackDown में यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में केविन ओवेंस का सैंटोस इस्कोबार से सामना होने जा रहा है। सैंटोस भले ही बेहतरीन रेसलर हैं लेकिन केविन अच्छे इन-रिंग परफॉर्मर होने के साथ-साथ बहुत बड़े सुपरस्टार भी हैं। यही कारण है कि ओवेंस ब्लू ब्रांड में इस्कोबार को हराकर लोगन पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं।

बता दें, द प्राइजफाइटर और सोशल मीडिया स्टार पुराने दुश्मन हैं। इस वजह से लोगन पॉल को केविन ओवेंस की जीत शायद ही पसंद आएगी। यही कारण है कि लोगन मुकाबले के बाद केविन पर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

4- WWE SmackDown में Butch के टैग टीम पार्टनर के रूप में वापसी कर सकते हैं Sheamus

बुच को इस हफ्ते SmackDown में टैग टीम मैच में प्रिटी डेडली का सामना करना है। हालांकि, अभी तक बुच के टैग टीम पार्टनर को मिस्ट्री रखा गया है और इस चीज़ का शो के दौरान ही खुलासा होगा। बुच काफी लंबे समय से ब्लू ब्रांड में शेमस के साथ ब्रॉलिंग ब्रूट्स नाम की टीम का हिस्सा हैं लेकिन सेल्टिक वॉरियर लंबे वक्त से टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।

बता दें, शेमस को इंजरी की वजह से ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। हालांकि, पूर्व WWE चैंपियन अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। यही कारण है कि वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में बुच के टैग टीम पार्टनर के रूप में वापसी करते हुए चौंका सकते हैं। इसके बाद वो प्रिटी डेडली के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

3- मीचीन WWE SmackDown में नई विमेंस चैंपियन बन सकती हैं

मीचिन को SmackDown New Year's Revolution में मौजूदा चैंपियन इयो स्काई के खिलाफ WWE विमेंस टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। मीचीन ने ब्लू ब्रांड के आखिरी लाइव शो में हुए टैग टीम मैच में इयो को ही पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। यह चीज़ दर्शाती है कि वो इस टाइटल मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

स्काई इस मुकाबले में बाकी डैमेज कंट्रोल मेंबर्स की मदद लेते हुए दिखाई दे सकती हैं। इस स्थिति में बियांका ब्लेयर, शॉट्जी और ज़ेलिना वेगा एरीना में मीचीन की मदद करने आ सकती हैं। संभव है कि मीचीन इस चीज़ का फायदा उठाकर इयो स्काई को हराकर नई WWE विमेंस चैंपियन बनते हुए चौंका सकती हैं।

2- Randy Orton SmackDown में Aj Styles को पिन करके ट्रिपल थ्रेट मैच जीत सकते हैं

SmackDown New Year's Revolution में रैंडी ऑर्टन vs एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट मैच होने जा रहा है। इस मुकाबले के विजेता को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी धमाकेदार मैच होने जा रहा है।

देखा जाए तो रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनने के लिए इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच मुख्य जंग होगी। इस वजह से संभव है कि रैंडी मैच में स्टाइल्स को ही पिन करके ट्राइबल चीफ के टाइटल के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं। हालांकि, एजे ने हाल ही में नए कैरेक्टर में वापसी की है इसलिए अगर वो मैच में पिन होते हैं तो यह काफी चौंकाने वाला पल होगा।

1- WWE SmackDown में The Rock को धमकी दे सकते हैं Roman Reigns

द रॉक ने Raw Day 1 में वापसी के बाद रोमन रेंस को टारगेट किया था। उन्होंने हेड ऑफ द टेबल का जिक्र करके रोमन पर निशाना साधा था। रेंस इस चीज़ को नोटिस कर चुके हैं और उन्होंने हाल ही में X पर हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया दी थी।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद द रॉक को लेकर बात करते हुए दिखाई दे सकते हैं। चूंकि, रॉक ने हेड ऑफ टेबल के रूप में रेंस की जगह लेने की चुनौती दी है। यही कारण है कि ट्राइबल चीफ ब्लू ब्रांड में प्रोमो देकर द रॉक को धमकी देते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now