WWE SmackDown Off Air Match Report: बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) से पहले का WWE स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड बेहद शानदार था। कंपनी ने इसके बाद भी फैंस को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज दिया। WWE SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का अपने चिरपरिचित विरोधी इल्या ड्रैगूनोव के साथ जबरदस्त मैच हुआ।
इस मैच में काफी धमाल मचा और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में रिंग जनरल ने धूम मचाई और अंत में अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाबी पाई। इल्या और गुंथर पिछले नौ सालों में पंद्रह बार आमने सामने आए हैं जिसमें से कई मुकाबले तो उनके जर्मनी में ही हुए हैं। इन दोनों ने कुल 13 मिनट तक मैच लड़ा। फैंस को यह बेहद पसंद आया और सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ भी हुई। हालांकि, रिंग जनरल के सामने इल्या की एक नहीं चली। आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में हुए लाइव इवेंट में भी इन दोनों पुराने दुश्मनों का आमना-सामना हुआ था।
गुंथर ने कई मौकों पर इल्या को हराया हुआ। इसके अलावा इन दोनों के बीच NXT TakeOver 36 में जबरदस्त मैच हुआ था, जिसमें ड्रैगूनोव को जीत मिली थी। इनके बीच कुछ समय पहले Raw में एक बैकस्टेज पल हुआ था जहां इन दोनों के साथ दिखाई देने भर से फैंस खुशी से झूम उठे थे। यह देखना होगा कि यह कब मेन रोस्टर में आमने सामने आएंगे।
WWE Bash in Berlin 2024 में गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे
Bash in Berlin 2024 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच की घोषणा WWE SummerSlam 2024 के बाद वाले Raw एपिसोड में तब हुई थी जब रैंडी ऑर्टन वहां आए थे और उन्होंने चैंपियन को चैलेंज किया था।
इसके बाद दोनों के बीच कुछ हफ्तों तक Raw में सैगमेंट हुए थे। रैंडी ऑर्टन हालिया Raw एपिसोड में नजर आए थे लेकिन गुंथर वहां मौजूद नहीं थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि रैंडी ऑर्टन क्या Bash in Berlin 2024 में गुंथर को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे या नहीं?