इस हफ्ते हुए WWE स्मैकडाउन (SmackDown) की ओवरनाइट रेटिंग्स सामने आ गई है। SmackDown को कुल मिलाकर 1.741 मिलियन व्यूअर्स मिले हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते SmackDown की ओवरनाइट व्यूअरशिप 1.859 मिलियन रही थी। इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी शो में नजर नहीं आए।Two #MITB Qualifying Matches are set for next week on #SmackDown! 💰 @WWECesaro vs. @WWERollins 💰 King @ShinsukeN vs. @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/Zyxynhj79p— WWE (@WWE) July 3, 2021SmackDown के पहले घंटे में 1.699 मिलियन व्यूअर्स देखने को मिले, तो दूसरे घंटे में इसमें थोड़ा इजाफा देखने को मिला और 1.782 मिलियन व्यूअर्स देखने को मिले। हालांकि SmackDown की व्यूअरशिप आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है।पिछले हफ्ते के मुकाबले 6.3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है और निश्चित ही यह WWE SmackDown की साल 2021 की सबसे खराब व्यूअरशिप साबित हो सकती है।यह भी पढ़ें: WWE ने खतरनाक मैच का किया ऐलान, रोमन रेंस की कमी काफी ज्यादा खली, दिग्गज की होगी हमेशा के लिए छुट्टी?WWE SmackDown में काफी कुछ देखने को मिलाभले ही रोमन रेंस इस हफ्ते नजर नहीं आए, लेकिन Money in the Bank के उनके प्रतिद्वंदी ऐज जरूर SmackDown में नजर आए। उन्होंने ओपनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधा, तो मेन इवेंट में रेंस के कजिन जिमी उसो की बहुत ही बुरी हालत कर दी थी।.@EdgeRatedR never forgets. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos pic.twitter.com/ZAglVO3lo7— WWE (@WWE) July 3, 2021इसके अलावा बेली और बियांका ब्लेयर के बीच Money in the Bank में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच का ऐलान हुआ, तो साथ ही में जेलिना वेगा ने भी एक बार फिर WWE में वापसी की। केविन ओवेंस ने भी लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को जीतते हुए MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया।WWE ने अगले हफ्ते के लिए भी दो जबरदस्त क्वालीफायर्स मैचों का ऐलान कर दिया है। सैथ रॉलिंस vs सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा vs बैरन कॉर्बिन के बीच मैच भी WWE SmackDown में देखने को मिलने वाला है।यह भी पढ़ें: SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस के भाई की हालत की गई खराब, फेमस सुपरस्टार की WWE में 8 महीने बाद चौंकाने वाली वापसीहालांकि अभी तक रोमन रेंस के नजर नहीं आने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन निश्चित ही फैंस को अपने ट्राइबल चीफ की कमी काफी खली और इसी वजह से SmackDown की रेटिंग्स में इतनी गिरावट देखने को मिली है। अगले हफ्ते जरूर रेंस की वापसी देखने को मिल सकती है और इसके बाद जरूर रेटिंग्स में उछाल देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।