WWE स्मैकडाउन(SmackDown) को इस बार बड़ा झटका लगा है क्योंकि व्यूअरशिप में गिरावट आ गई है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का ये शो अच्छा था लेकिन फायदा कुछ नहीं हुआ। इस बार 1.923 मिलियन ही व्यू्अरशिप शो की रह पाई। शो की शुरूआत 1.875 मिलियन से हुई और 1.971 मिलियन के साथ खत्म हुई। इस बार दो मिलियन का आंकड़ा किसी भी घंटे में नहीं पहुंच पाया और ये काफी चिंता का विषय है। सबसे बड़ी बात ये है कि रोमन रेंस(Roman Reigns) भी इस बार व्यूअरशिप को आगे नहीं बढ़ा पाए।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज को किया बुरी तरह चोटिल, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल
WWE को फिर से हुआ तगड़ा नुकसान
पिछले हफ्ते WWE के ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.121 मिलियन रही थी लेकिन इस हफअते 9.3 प्रतिशत की कमी आ गई है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में सभी की नजरें रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच के ऊपर थी। ये मैच काफी शानदार भी मेन इवेंट में हुआ और रोमन रेंस ने जबरदस्त बवाल मचाया था।
SmackDown के लिए पहले ही बड़े ऐलान किए जा चुके थे और इस शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। रोमन रेंस और अपोलो क्रूज ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया और काफी अच्छे मैच देखने को मिले थे। इसके अलावा एक शानदार मिक्स्ड टैग टीम मैच इस बार शो में देखने को मिला। शो तो कुल मिलाकर देखा जाए तो अच्छा रहा लेकिन रेटिंग को लेकर फिर से काफी दिक्कत सामने आ गई है।
रेड ब्रांड का हाल पिछले एक साल से व्यूअरशिप के मामले में खराब चल रहा था और ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप दो मिलियन का आंकड़ा लगातार छू रही थी। इस बार थोड़ा गड़बड़ देखने को मिली है। विंस मैकमैहन को जरूर इस चीज के ऊपर विचार करना पड़ेगा। अगर आने वाले समय में व्यूअरशिप सही नहीं हुई तो और भी नुकसान कंपनी को हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।