WrestleMania Backlash के बाद WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस भी कंपनी को बड़े नुकसान से नहीं बचा पाए

WWE
WWE

स्मैकडाउन(SmackDown) की वजह से WWE को इस बार नुकसान हुआ हैं। ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप इस बार सिर्फ 1.83 मिलियन ही रही। व्यूअरशिप के मामले में इस बार रेड ब्रांड भी फिसड्डी साबित हुआ था। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 1.917 मिलियन रही थी और इस बार 4.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) के बाद ब्लू ब्रांड का ये पहला एपिसोड था और काफी निराशा यहां से मिली है। शो में कई चीजें हुई लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: 1 साल बाद रोमन रेंस के दोनों भाई रिंग में मचाएंगे बवाल, WWE ने किया बहुत बड़े मुकाबले का ऐलान

WWE को हुआ बहुत बड़ा नुकसान

WWE को लगातार अब दोनों ब्रांड से झटका लग रहा है। ब्लू ब्रांड की व्यू्अरशिप दो मिलियन का आंकड़ा हमेशा पार करती थी लेकिन पिछले तीन हफ्तों से काफी बुरा हाल हो गया है। रेड ब्रांड के बारे में तो कहना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि पिछले एक साल से घटिया व्यूअरशिप चल रही है। ब्लू ब्रांड में इस बार काफी एक्शन देखने को मिला और मेन इवेंट में एलिस्टर ब्लैक की वापसी भी देखने को मिली। WWE ने शो में काफी कुछ नया करने की कोशिश की लेकिन नुकसान ही अंत में हुआ।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस पर लगाए गए गंभीर आरोप, द ग्रेट खली की हुई जमकर तारीफ, जॉन सीना की WWE में वापसी का ऐलान?

ये शो काफी मायनों में खास रहा, जिसमें शुरुआत से लेकर अंत तक काफी कुछ हुआ। रोमन रेंस सैथ रॉलिंस, अपोलो क्रूज ने काफी कुछ शो में किया लेकिन व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी नहीं बढ़ा पाए। रोमन रेंस की वजह से पिछले कुछ महीनों से ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप काफी आगे रहती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के जबरदस्त सैगमेंट और दिग्गज की WWE में चौंकाने वाली वापसी के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

इस हफ्ते आईसी चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच हुआ और अपोलो क्रूज ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। एलिस्टर ब्लैक ने वापसी कर क्रूज को बचा लिया और उन्होंने बिग ई पर हमला किया। रोमन रेंस इस बार काफी कम समय के लिए नजर आए। शायद इसी वजह से शो की व्यूअरशिप भी प्रभावित हुई। विमेंस डिवीजन ने भी काफी अच्छा काम इस बार किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो WWE को काफी नुकसान इस हफ्ते देखने को मिला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।