रोमन रेंस के भाइयों की वजह से WWE में फिर छाई गम की लहर, मई के अंत में विंस मैकमैहन की हालत हुई खराब?

WWE
WWE

स्मैकडाउन(SmackDown) के पिछले एपिसोड से WWE को भारी नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 1.755 मिलियन रही थी और 4.10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले एपिसोड की व्यूअरशिप 1.83 मिलियन रही थी। रॉ(Raw) का हाल व्यूअरशिप के मामले में लगातार खराब चल रहा है और अब ब्लू ब्रांड की हालत भी थोड़ा खराब होती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें:WWE को दिग्गज ने कहा अलविदा, रोमन रेंस-जॉन सीना मैच को लेकर बयान, खली ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो

WWE को हुआ भारी नुकसान

पिछले साल रोमन रेंस की वापसी के बाद से WWE SmackDown की व्यूअरशिप में हमेशा बढ़ोत्तरी देखने को मिली। हर घंटे में दो मिलियन का आंकड़ा इस शो ने पार किया था लेकिन पिछले एक महीने से काफी बुरा हाल हो गया। WWE ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए पहले से कई ऐलान कर दिए थे। कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट भी देखने को मिले।

यह भी पढ़ें:WWE से निकाले गए मौजूदा चैंपियन के दोस्त ने AEW में किया डेब्यू, बड़े मैच में चौंकाने वाली एंट्री कर मचाया बवाल

SmackDown में दो बड़े चैंपियनशिप मैच देखने को मिले थे लेकिन फिर भी नुकसान हुआ। मेन इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक मिस्टीरियो vs डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड के बीच मुकाबला होना था लेकिन मैच से पहले रे मिस्टीरियो के ऊपर किसी ने अटैक कर दिया। डॉमिनिक ने अकेले ही इसके बाद जिगलर और रूड को हराकर चैंपियनशिप डिफेंड की।

यह भी पढ़ें:"WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का जन्म ही प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए हुआ है और उन्हें अपने परिवार का हमेशा साथ मिला"

WWE ने इस हफ्ते होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए भी कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को अब लगातार कुछ ना कुछ नया करना होगा जिससे व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी हो। अगले महीने से एरीना में फैंस की वापसी हो जाएगी और इससे पहले व्यूअरशिप में गिरावट होगी तो फिर काफी नुकसान कंपनी को झेलना पड़ सकता है। विंस मैकमैहन को व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम जल्द से जल्द उठाना होगा।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!