Roman Reigns: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने पॉल हेमन की उपस्थिति में ब्लडलाइन को टेकओवर करने की कोशिश करते हुए इस फैक्शन में फूट डाल दी थी। इस बड़ी घटना के बाद अब दिग्गज ने सोशल मीडिया के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को खास मैसेज दिया है। बता दें, रोमन WrestleMania में मिली हार के बाद से ही WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।SmackDown के आखिरी एपिसोड में टामा टोंगा ने डेब्यू करते हुए जिमी उसो पर अटैक कर दिया था। इसके बाद सोलो सिकोआ ने भी जिमी पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। पॉल हेमन यह सब देखकर काफी हैरान रह गए थे। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने ट्राइबल चीफ को बड़ा मैसेज दिया है। हेमन ने साफ कर दिया कि वो हमेशा ही रोमन रेंस को एक्नॉलेज करेंगे।WWE दिग्गज पॉल हेमन द्वारा रोमन रेंस को दिए मैसेज पर सोलो सिकोआ की क्या प्रतिक्रिया होगी?WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाने के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर जा चुके हैं। सोलो सिकोआ ने रोमन की अनुपस्थिति में ब्लडलाइन को टेकओवर करने की शुरूआत कर दी है और वो जिमी उसो को भी इस फैक्शन से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि सोलो ने पिछले हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन को रेंस को कॉल लगाने से रोक दिया था।इसका मतलब यह है कि एंफोर्सर ने रोमन से पूछे बिना ही जिमी को ब्लडलाइन से बाहर का रास्ता दिखाया है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को पॉल हेमन का सोशल मीडिया पर ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज किया जाना शायद पसंद नहीं आया होगा। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, जिमी उसो की बात की जाए तो उनके लिए पिछला कुछ समय खास अच्छा नहीं बीता है। उन्हें सबसे पहले WrestleMania में अपने जुड़वा भाई जे उसो के खिलाफ हार मिली। अब उनके दूसरे भाई सोलो सिकोआ भी उनके खिलाफ हो चुके हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि जिमी का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है और वो किस प्रकार सोलो & टामा टोंगा से खुद पर हुए हमले का बदला ले पाते हैं।