WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। WWE ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड से पहले ही इस शो के लिए कई मैचों का ऐलान कर दिया है। बता दें, Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) & रिडल (Riddle) शो में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। वहीं, SmackDown विमेंस चैंपियंस शार्लेट फ्लेयर का सामना टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) से होने जा रहा है।इसके अलावा शो में एक बड़ा डेब्यू भी देखने को मिलने वाला है। संभव यह भी है कि इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से आमना-सामना होते हुए देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।5- WWE SmackDown में होगा जाया ली का डेब्यू View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में काफी समय से जाया ली का वीडियो पैकेज चलाकर उनके डेब्यू को हाइप किया जा रहा था और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के जरिए जाया ली आखिरकार अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें, पूर्व NXT सुपरस्टार जाया ली को इस साल अक्टूबर के महीने में हुए WWE ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। जाया ली के डेब्यू को जिस तरह हाइप किया जा रहा था, ऐसा लग रहा है कि उन्हें SmackDown में बड़ा पुश दिया जाने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, यह देखना रोचक होगा कि जाया ली के डेब्यू के बाद इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में उनका मुकाबला किस सुपरस्टार के खिलाफ होने जा रहा है। SmackDown में जाया ली के डेब्यू के बाद उनका मैच किसी विमेंस सुपरस्टार के खिलाफ कराया जाने वाला है फिर किसी लोकल टैलेंट को मेन रोस्टर में उनका पहला प्रतिद्वंदी बनाया जाने वाला है।