स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। Hell in a Cell पीपीवी धीरे-धीरे करीब आ रहा है और इसके लिए अबतक काफी कम मैचों की घोषणा देखने को मिली है। SmackDown से अबतक सिर्फ एक मैच तय हुआ और WWE इस समय कई स्टोरीलाइंस आगे बढ़ा रहा है।इस वजह से SmackDown में कुछ मुकाबलों की घोषणा होने के चांस रहेंगे। ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा था। WWE ने मेन इवेंट में सभी को चौंका दिया। इसके अलावा अन्य स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ी थी। हर कोई चाहता है कि SmackDown का अगला एपिसोड जबरदस्त साबित हो।Right Hand Man?#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/kNYCKSwwg5— WWE (@WWE) June 5, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाइससे फैंस Hell in a Cell के लिए आकर्षित होंगे और WWE को भी SmackDown द्वारा फायदा होगा। कुछ बड़े मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में बात करने वाले हैं।- SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs चैड गेबल और ओटिसDid @otiswwe just attack the #StreetProfits?!?!😱 😱 😱 #SmackDown pic.twitter.com/M7zjGjKcGX— WWE (@WWE) June 5, 2021स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और अल्फा अकेडमी के बीच मैच तय हो गया है। पिछले हफ्ते चैड गेबल ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को उनके साथ जुड़ने का ऑफर दिया था। उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया और गेबल की बेइज्जती भी की। इसके बाद ओटिस ने आकर पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस पर बुरी तरह हमला किया।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने बैकस्टेज प्रोमो कट करते हुए मैच की घोषणा की। दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए अच्छी हाइप तैयार हो चुकी है। उनका मुकाबला काफी शानदार रह सकता है। इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत के चांस ज्यादा रहेंगे क्योंकि उनके पास अल्फा अकेडमी से ज्यादा बेहतर तालमेल है। खैर, SmackDown में यह मुकाबला सभी फैंस को प्रभावित कर सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!