पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था और एक बढ़िया शो दिया था। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड से अच्छे मैचों और सैगमेंट्स की उम्मीदें है। WWE ने कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है और इस वजह से शो रोचक रहने वाला है। WWE अपने अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस की तैयारी में जुट चुका है और SmackDown से अच्छे मैच बुक होने के चांस है। आइए SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- SmackDown में बेली बताएंगी साशा बैंक्स पर हमला करने का कारणNothing gold can stay.@itsBayleyWWE addresses her vicious attack on @SashaBanksWWE tomorrow night on #SmackDown.📺 Friday, 8/7c @FOXTV https://t.co/lH9buZBOLA— WWE (@WWE) September 10, 2020बेली और साशा बैंक्स को पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का रीमैच मिला था। इस मैच में उनकी हार हुई थी, मैच के बाद बेली ने अपनी दोस्त को धोखा दिया। उन्होंने बैंक्स पर बुरी तरह हमला किया और इसके चलते साशा बैंक्स को अस्पताल लेकर जाना पड़ा।ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब रोमन रेंस को WWE में धोखे से बुरी तरह मारा गयाफैंस के मन में सवाल है कि आखिर क्यों बेली ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त साशा बैंक्स पर हमला किया। SmackDown के एपिसोड में बेली इसका जवाब देने के लिए आने वाली है। वो साशा बैंक्स पर हमला करने का कारण बताएंगी। इस दौरान उन्हें अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए नई चैलेंजर भी मिल सकती हैं।- SmackDown में एजे स्टाइल्स vs जैफ हार्डी (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच).@JEFFHARDYBRAND and @AJStylesOrg are set for an #ICTitle showdown TOMORROW NIGHT on #SmackDown! 📺 Friday, 8/7c @FOXTV https://t.co/8oSgNS5t7y— WWE (@WWE) September 10, 2020SmackDown के एपिसोड में एजे स्टाइल्स को जैफ हार्डी के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मिलेगा। कुछ हफ्ते पहले जैफ ने SmackDown के एक एपिसोड में एजे स्टाइल्स को हराकर टाइटल पर कब्जा किया था। अब स्टाइल्स को टाइटल हासिल करने का फिर मौका मिलेगा।इस मैच में सैमी जेन की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती हैं। WWE यहां से तीनों स्टार्स के बीच क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए ट्रिपल थ्रेट IC टाइटल मैच बुक करते हुए नजर आ सकता है। हर कोई इस मैच को देखने के लिए उत्साहित होगा।ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती है