स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, ये रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के पहले WWE का अंतिम एपिसोड होगा। इसके चलते WWE इसे बेहतर बनाना चाहेगा और कुछ बड़ी चीज़ें तय करना चाहेगा। SmackDown ब्रांड की ओर से पीपीवी में कुछ बड़े मैच देखने को मिलेंगे।Acknowledge HIM. @WWECesaro @WWEUsos @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown #WMBacklash pic.twitter.com/SW2AcGPH4W— WWE (@WWE) May 8, 2021ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब WWE Backlash में जॉन सीना की बड़ी हार हुई और 2 जब उन्होंने दिग्गजों पर जीत हासिल कीइसके चलते WWE उन्हें हाइप करना चाहेगा। उन मैचों को हाइप करने के लिए कुछ सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा WWE ने बड़ी घोषणा भी की हुई है। ऐसे में SmackDown के इस एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीद रहेगी। खैर, देखना होगा कि WWE किस तरीके से इस एपिसोड को बुक करने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम में SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- SmackDown में नाया जैक्स और शायना बैजलर vs नटालिया और टमीना (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Just announced, per @WWE:Nia Jax & Shayna Baszler will defend the WWE Women's Tag Team Titles against Tamina & Natalya next Friday on #SmackDown. pic.twitter.com/KS71TzcV03— Squared Circle Reports (@SqCReports) May 8, 2021SmackDown में नाया जैक्स और शायना बैजलर अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को नटालिया और टमीना के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। पिछले हफ्ते नाया जैक्स और शायना बैजलर ने मिलकर टमीना और नटालिया बुरी तरह हमला कर दिया था। खैर, अब दोनों टीम टाइटल्स के लिए आपस में भीड़ने वाली हैं। इस मैच से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली हैं।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WWE WrestleMania Backlash में रोमन रेंस vs सिजेरो के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैनाया जैक्स और शायना बैजलर का पहले भी इन SmackDown सुपरस्टार्स से सामना देखने को मिल चुका है। अबतक टाइटल मैचों में नाया और शायना जीत दर्ज की हुई है। WWE के पास इस मैच को WrestleMania Backlash में बुक करने का मौका है। इसके चलते काफी चांस है कि SmackDown में इस मैच का अंत DQ से हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।