स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड खास रहेगा। काफी समय बाद लाइव फैंस की वापसी होगी। इसके अलावा एक नया स्टेज भी देखने को मिलेगा। WWE ने इस खास एपिसोड के लिए कुछ जबरदस्त चीज़ों का ऐलान कर दिया है। SmackDown के इस एपिसोड में चैंपियनशिप मैचों के अलावा कुछ अन्य मुकाबलों का आयोजन भी किया जाएगा।It's 4pm ET.Have you acknowledged your #UniversalChampion today? @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/Prkte7JAgu— WWE (@WWE) July 14, 2021ये भी पढ़ें;- ब्रॉक लैसनर के WWE में 5 सबसे ज्यादा चौंकाने वाले पल जिन्हें फैंस सालों तक नहीं भूलेंगेSmackDown की एक नई शुरुआत देखने को मिलेगी और अब ThunderDome से शोज़ का आयोजन नहीं होगा। इस वजह से सभी फैंस एपिसोड के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के खास एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- SmackDown में बिग ई vs सैथ रॉलिंस vs किंग नाकामुरा vs केविन ओवेंसOn the final #SmackDown before #MITB this Sunday, four of the blue brand's Money in the Bank Ladder Match competitors meet in a Fatal 4-Way encounter!📺 This Friday 8/7c on FOX pic.twitter.com/zdfgtaSnwl— WWE (@WWE) July 15, 2021Money in the Bank लैडर मैच में SmackDown की ओर से बिग ई, केविन ओवेंस, किंग नाकामुरा और सैथ रॉलिंस दिखाई देने वाले हैं। इसके पहले SmackDown के एपिसोड में इन सभी सुपरस्टार्स के बीच एक मैच का आयोजन देखने को मिलेगा। इस मैच में जीत दर्ज करने से सुपरस्टार्स को आत्मविश्वास मिलेगा। साथ ही वो लैडर मैच में जीत दर्ज करने की दावेदाri पेश कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत देखने को मिल सकता हैइन सभी सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला जरूर खास रहेगा। किंग नाकामुरा का पलड़ा भारी रह सकता है क्योंकि रिक बूग्स की इंटरफेरेंस हो सकती है। इसके अलावा विजेता के रूप में सैथ रॉलिंस भी काफी जबरदस्त विकल्प रहेंगे। WWE इस मैच में किसी एक सुपरस्टार को ताकतवर दिखाने की कोशिश कर सकता है। मैच में विजेता चुनना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह बात तो तय है कि उनका मैच जबरदस्त रहने वाला है।ये भी पढ़ें;- WWE Raw में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: रैंडी ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस, ड्रू मैकइंटायर समेत कई दिग्गज शामिलकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!