स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड में फैंस की वापसी होगी। काफी समय बाद लाइव क्राउड टेलीविजन शो में दिखाई देगा। वायरस के फैलाव की वजह से WWE में फैंस की उपस्थिति पर प्रतिबंध लग गया था। इसके बाद सिर्फ रेसलमेनिया (WrestleMania) में ही फैंस दिखाई दिए थे।SmackDown के एपिसोड द्वारा पूरी तरह फैंस की वापसी देखने को मिलेगी। इस वजह से यह एपिसोड काफी खास रहेगा। WWE ने एपिसोड के लिए कुछ धमाकेदार चीज़ों का ऐलान कर दिया है। तीन मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा और इसमें से एक चैंपियनशिप के लिए रहने वाला है।Smackdown is getting a new stage on Friday. pic.twitter.com/7AEsqc59Am— 👑Adam Goldberg👑 (@adamgoldberg28) July 14, 2021ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो गलती से WWE में चैंपियनशिप जीत गए थेWWE जरूर एपिसोड को खास और यादगार बनाना चाहेगा। अगर WWE को ऐसा कुछ करना है तो उन्हें बड़े शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे फैंस के बीच यह एपिसोड चर्चा का विषय बन जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं।5- SmackDown की शुरुआत में जॉन सीना की वापसी हो और वो यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच टीज़ करेंAs of right now, John Cena is Wrestling's last true megastar.No debates or arguments whatsoever... pic.twitter.com/yaeq7lbDQS— C̸r̸a̸f̸t̸ (@TribalGawdSZN) July 13, 2021जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच SummerSlam में मैच की खबरें सामने आ रही है। SmackDown के एपिसोड में दोनों के बीच मैच टीज़ हो सकता है। जॉन सीना SmackDown की शुरुआत कर सकते हैं और अपनी वापसी से सभी को चौंका सकते हैं। वो यहां पर फैंस को शुक्रिया कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- WWE के 5 रियल लाइफ कपल्स जो टीवी पर साथ दिखाई दे चुके हैंइसके अलावा वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच टीज़ कर सकते हैं। वो बता सकते हैं कि Money in the Bank के बाद जो भी चैंपियन रहेगा, वो उसे चुनौती दे देने वाले हैं। अगर SmackDown के एपिसोड में ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। यहां से रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच के संकेत मिल सकते हैं क्योंकि ऐज इस समय शायद ही यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!