WWE में रेसलिंग की तरह ही स्टोरीलाइंस और कैरेक्टर्स पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है। WWE में रिंग के अंदर कई सारे सुपरस्टार्स अच्छे मैच देते हैं लेकिन जिन सुपरस्टार्स के पास कैरेक्टर और अच्छी स्टोरीलाइन होती है, उन्हें ही सफलता मिलती है। WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स ने अपने साथ मैनेजर्स को रखा है।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर ने WWE में 'चीटिंग' करते हुए रचा था इतिहास, खुद को आधा भारतीय मानने वाले सुपरस्टार से छीनी थी जीत
मौजूदा समय में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले समेत कई सारे सुपरस्टार्स के मैनेजर्स मौजूद है। इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपने जीवनसाथी के साथ टेलीविजन पर काम किया है। कई मौकों पर उन कपल्स ने साथ में रेसलिंग भी की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम असल जीवन के 5 कपल्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE में साथ काम किया है।
5- पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ और मरीस
पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ और उनकी पत्नी मरीस ने WWE में एक-साथ काम किया है। दोनों ने WWE में अपने-अपने डिवीजन की टॉप चैंपियनशिप जीती है। दोनों ही सुपरस्टार्स काफी पसंद किये जाते हैं और इस वजह से उनका Miz & Mrs नाम का एक शो भी मौजूद है। 2014 में उनकी शादी हुई थी। मरीस ने रेसलिंग से दूर होने के सालों बाद अपने पति की मैनेजर के रूप में काम किया।
ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गया
इस दौरान मिज़ को जबरदस्त सफलता भी मिली थी। उन्होंने WrestleMania 33 में एक बड़ा मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ा था। इस दौरान उनका सामना जॉन सीना और निकी बैला से देखने को मिला था। मैच में भले ही उनकी हार हुई लेकिन दोनों ने सभी का ध्यान खींचा था। फैंस के बीच यह जोड़ी काफी कम समय में सफल हो गई थी।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
4- जिमी उसो और नेओमी
जिमी उसो और नेओमी की मुलाकात 2013 में WWE के अंदर हुई थी। बाद में उन्होंने शादी कर ली और वो अपने-अपने डिवीजन में काम करते रहे। इसके बावजूद उन्होंने कई बार रिंग में साथ काम किया है। दोनों मिक्स्ड मैच चैलेंज के दौरान साथ दिखाई दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने SmackDown में भी कुछ मैच साथ लड़े हैं।
जिमी उसो ने नेओमी और मैंडी रोज की स्टोरीलाइन में भी अहम किरदार निभाया था। दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी ज्यादा सफलता मिली है। नेओमी ने विमेंस टाइटल जीता है जबकि जिमी उसो ने काफी बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। इस समय जिमी SmackDown का अहम हिस्सा बने हुए हैं।
3- ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन
ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन को WWE में जबरदस्त सफलता मिली है। उन्होंने WWE में सालों तक साथ काम किया है और कई बार वो रिंग में दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने 2003 में शादी की थी। खैर, ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने रिंग में एक-दूसरे के साथ और खिलाफ मैच भी लड़े हैं।
ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने WrestleMania 34 में साथ टीम बनाकर रोंडा राउजी और WWE दिग्गज कर्ट एंगल का सामना किया था। उन्हें जरूर हार मिली थी लेकिन दोनों ने बतौर टैग टीम शानदार काम किया था। इसके अलावा भी वो कई सारी स्टोरीलाइंस में साथ दिखाई दे चुके हैं।
2- जॉन सीना और निकी बैला
निकी बैला और जॉन सीना ने WWE में कपल्स के रूप में काफी नाम कमाया है। उन्होंने Total Divas और Total Bellas जैसे फेमस शोज़ में साथ काम भी किया है। वो लगभग 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे और फिर 2018 में दोनों अलग हो गए। खैर, इसके पहले उन्होंने साथ में कुछ मैच भी लड़े हैं।
उनका अंतिम मैच WrestleMania 33 में द मिज़ और मरीस के खिलाफ आया था। इस मैच में उन्होंने जीत दर्ज की थी और इसके बाद सीना ने सभी को सरप्राइज करते हुए बैला को प्रपोज भी किया था। दोनों अब साथ नहीं है लेकिन उनकी जोड़ी को आज भी फैंस द्वारा पसंद किया जाता है।
1- सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को मौजूदा समय में WWE के सबसे चर्चित कपल्स में गिना जाएगा। हाल ही में उन्होंने शादी भी की है और कुछ महीनों पहले उनके बच्चे का जन्म भी हुआ था। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने काफी समय तक अपने रिलेशनशिप को छुपाकर रखा लेकिन बाद में उन्होंने इसकी घोषणा कर दी।
इसके बाद WWE ने उन्हें टेलीविजन पर साथ में उपयोग किया। बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस ने Extreme Rules 2019 में टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस का सामना किया था। उन्होंने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक जीत अपने नाम की थी। आने वाले समय में वो फिर साथ दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जो WWE से रिलीज होने के बाद अपने जीवनसाथी से अलग हो गए