स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी अहम रहेगा। WWE ने SmackDown के इस एपिसोड के लिए कुछ घोषणा नहीं की है। ऐसे में जरूर ही कुछ खास देखने को मिल सकता है। पिछले हफ्ते का एपिसोड उतना खास नहीं रहा था। इसके चलते अब WWE पर एक बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं हो पायाSmackDown में इस समय कुछ स्टोरीलाइन जारी है जबकि कई सारे सुपरस्टार्स अब अपनी एक नई दुश्मनी की ओर आगे बढ़ने वाले हैं। SmackDown के एपिसोड से स्टोरीलाइन में परिवर्तन शुरू हो सकते हैं। साथ की कुछ बड़े मैच और सैगमेंट भी देखने को मिल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- SmackDown में डॉमिनिक मिस्टीरियो vs चैड गेबल? View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में रे मिस्टीरियो और ओटिस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस जबरदस्त सिंगल्स मुकाबले में मिस्टीरियो को जीत मिली थी और उन्होंने ओटिस जैसे ताकतवर सुपरस्टार को पराजित किया था। ऐसे में अब SmackDown के एपिसोड के अंदर डॉमिनिक और चैड गेबल का मैच देखने को मिल सकता है। WWE उनके बीच स्टोरीलाइन जारी रखने के लिए मुकाबला तय कर सकता है।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को शॉक कर दियाडॉमिनिक और चैड का साइज एक जैसा है। इसके चलते उनका मुकाबला भी खास रह सकता है। दोनों के पास जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स है और ऐसे में वो मैच को बेहतर जरूर बनाएंगे। इस मुकाबले में ओटिस और रे मिस्टीरियो की इंटरफेरेंस हो सकती हैं। इसके बावजूद WWE यहां पर डॉमिनिक मिस्टीरियो को जीत दिला सकता है। इसके साथ ही वो टैग टीम टाइटल्स की स्टोरीलाइन की ओर आगे बढ़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।