- SmackDown में साशा बैंक्स, बेली से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराएंगीं?
Ad
Ad
पिछले हफ्ते साशा बैंक्स और बेली के हैल इन ए सैल मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली थी। इस दौरान साशा बैंक्स ने तो कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया था लेकिन बेली इसे साइन किये बिना ही चली गयी थीं।
साथ ही कमेंट्री टीम ने बताया था कि अगर कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया गया तो मैच भी नहीं होगा। ऐसे में बेली SmackDown के एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से बचना चाहेंगी वहीं साशा बैंक्स SmackDown में बेली से जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट साइन करा सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो WWE Hell in a Cell में जरूर होनी चाहिए
Edited by Ujjaval Palanpure