WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड क्रिसमस स्पेशल एपिसोड होने वाला है। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) द्वारा द ब्लडलाइन से निकाले गए पॉल हेमन (Paul Heyman) का भी सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।साथ ही, Day 1 के लिए मैचों का बिल्ड-अप भी जारी रह सकता है। पिछले हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस का मैच Day 1 के लिए ऑफिशियल किया गया था इसलिए इस हफ्ते के शो के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने आ सकते हैं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड के शो में जाया ली का इन-रिंग डेब्यू देखने को मिलता है या नहीं। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में 12 मैन गौंटलेट मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते 12 मैन गौंटलेट मैच देखने को मिलने वाला है। सैमी जेन ने पिछले हफ्ते एडम पीयर्स से आईसी चैंपियनशिप मैच की मांग की थी लेकिन पीयर्स ने गौंटलेट मैच का ऐलान कर दिया था। इस मैच के विजेता को वर्तमान चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। बता दें, इस मैच में वाइकिंग रेडर्स, जिंदर महल, शैंकी, रिकोशे, सिजेरो, शेमस, सैमी जेन, ड्रू गुलक, मंसूर, एंजल और हम्बर्टो कम्पीट करने जा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postगौंटलेट मैच की शुरूआत दो सुपरस्टार्स करते हैं और एक सुपरस्टार के एलिमिनेट होने के बाद दूसरा सुपरस्टार मैच में जगह लेता है और इस मैच में बचा आखिरी सुपरस्टार मैच का विजेता बनता है। देखा जाए तो SmackDown में होने जा रहे गौंटलेट मैच में शेमस, सिजेरो जैसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि सैमी जेन यह मैच जीतकर आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं।