समरस्लैम का अंत हो गया है और WWE अब अपने अगले पीपीवी की तयारी में जुट चुका है। SmackDown के अंतिम एपिसोड के बाद WWE का अगला पीपीवी पेबैक आयोजित होने वाला है। इस इवेंट के लिए अभी कुल 4 मैचों की घोषणा हो चुकी है और SmackDown के एपिसोड में और कुछ बड़ी घोषणाओं की उम्मीद रखी जा सकती है। WWE जरूर ही पेबैक को हाइप करने के लिए ब्लू ब्रांड के एपिसोड को अच्छा बनाना चाहेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में।- SmackDown में मिज़ टीवी का सैगमेंट.@WWEBigE and @mikethemiz got into a heated discussion during the return of #TalkingSmack. pic.twitter.com/XykTkI5Jae— WWE (@WWE) August 22, 2020पिछले हफ्ते टॉकिंग स्मैक पर बिग ई और द मिज़ के बीच बुरी तरह से बहस हुई थी। इस हफ्ते वो द मिज़ और जॉन मॉरिसन के सामने "मिज़ टीवी" सैगमेंट में नजर आएंगे। बिग ई ने टॉकिंग स्मैक में कोफी किंग्सटन की टाइटल जीत और संघर्ष के बारे में बात की थी। द मिज़ का मत इससे अलग था और इस वजह से उनके बीच बहस हुई। खैर, उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस सैगमेंट में कुछ खास चीज़ें देखने को मिलेगी। पिछले कुछ हफ्तों में न्यू डे के स्टार को मिज़ और मॉरिसन दोनों पर जीत मिल चुकी है। कोफी को WWE से दूर हुए पुरे 6 हफ्ते हो चुके हैं और इस वजह से स्मैकडाउन में उनकी वापसी भी देखने को मिल सकती है।- क्या एजे स्टाइल्स को मिलेगा रीमैच?i'm so proud of jeff hardy tonight 🥺 pic.twitter.com/I718QsZkaT— sahib (@banksthrone) August 22, 2020एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी के बीच पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में जैफ हार्डी को जीत मिली थी और वो नए IC चैंपियन बन गए थे। एजे स्टाइल्स ने मैच के बाद हार्डी द्वारा की गयी चीटिंग पर सवाल उठाए थे। इस वजह से ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में "द फिनोमिनल वन" जरूर ही हार्डी से रीमैच की मांग कर सकते हैं। इसके चलते पेबैक के लिए बड़े मैच की घोषणा हो सकती है।ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: बड़ी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई, दिग्गज को एक नए स्टार ने हराया