SmackDown का अगला एपिसोड शानदार रहने वाला है। सर्वाइवर सीरीज में मिली सफलता के बाद Raw का एपिसोड रोचक था और इसके चलते SmackDown से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं। WWE ने अबतक ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए चीज़ों की घोषणा नहीं की है और इसके चलते देखने होगा कि शो में क्या खास चीज़ें हो सकती हैं।
पिछले कुछ महीनों से SmackDown में काफी ज्यादा सुधार आया है। साथ ही पीपीवी के बाद के एपिसोड हमेशा ही रोचक रहते हैं। WWE में पास अपने अगले पीपीवी टीएलसी के लिए भी ज्यादा समय नहीं है। ऐसे में कुछ स्टोरीलाइन शुरू होते हुए नजर आ सकती हैं। SmackDown का एपिसोड हमेशा ही देखने लायक रहता है और इसके चलते कहा जा सकता है कि फैंस निराश नहीं होंगे।
इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में।
- SmackDown में रोमन रेंस को टीएलसी के लिए नया चैलेंजर मिलें
रोमन रेंस ने सर्वाइवर सीरीज में टीम SmackDown को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी। उनका सामना WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से देखने को मिला था और मैच काफी शानदार था। हर कोई इस जबरदस्त मुकाबले की तारीफ कर रहा था। खैर, दोनों सुपरस्टार्स अब अपने-अपने ब्रांड का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो सभी को चौंकाते हुए WWE छोड़कर गए और वापसी करने से इनकार कर दिया
ऐसे में रोमन रेंस को SmackDown में एक नए विरोधी की जरूरत होगी। ऐसे में डेनियल ब्रायन या केविन ओवेंस के रूप में रोमन रेंस को नए चैलेंजर मिल सकते हैं। इसके साथ ही कोई अन्य स्टार भी चैलेंज देने के लिए आगे आ सकता है। इसके बावजूद डेनियल ब्रायन और केविन ओवेंस के काफी ज्यादा चांस रहने वाले हैं।
इसके अलावा एडम पियर्स नंबर 1 कंटेंडर मैच भी तय कर सकते हैं जहां यूनिवर्सल चैंपियन को कोई बेहतर विरोधी मिल सकता है। इसके साथ ही रोमन रेंस सीधा किसी सुपरस्टार को निशाना बना सकते हैं। साथ ही उसपर SmackDown में बुरी तरह हमला कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में हील टर्न लेते हुए चौंकाया और उसके पीछे का कारण